in ,

जलदाय मंत्री चौधरी का दौसा दौरा, 5 अभियंता सस्पेंड, JJM परियोजनाओं में अनियमितता पर कार्रवाई

Water Supply Minister Chaudhary's visit to Dausa, 5 engineers suspended, action taken on irregularities in JJM projects

जयपुर। जल जीवन मिशन (JJM) में अनियमितताओं व लापरवाही पर जलदाय मंत्री कन्हैयाला चौधरी (Water Supply Minister Kanhaiyala Chaudhary) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया (Five engineers suspended) है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को दौसा जिले के दौरे के दौरान जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं का विभागीय अभियन्ताओं की 6 सदस्यीय टीम के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर डाली गई पाईप लाईन की गहराई नापने पर नियमानुसार कम पाई गई, निरीक्षण दल द्वारा माप पुस्तिका एवं ले-आउट प्लान मांगे जाने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया, योजना में खोदे गये 6 नलकूपों में से 2 नलकूप बन्द पाये जाने के साथ ही अन्य कमियां पाई गई।

निरीक्षण दल की जांच में परियोजना के कार्य निविदा शर्तों के अनुसार पूरे नहीं होना एवं परियोजना में सुपरविजन की कमी भी पाई गई। इन अनियमितताओं एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों को देखते हुए जलदाय मंत्री ने सम्बन्धित अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश दिये।

खण्ड महवा के वर्तमान अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त मीणा, तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता सिद्धार्थ मीणा, सहायक अभियन्ता उप खण्ड महवा नानक राम बैरवा, कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग मण्डावर धारा सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग महवा महाराज सिंह गुर्जर को निलम्बित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेजयपुर बाल सुधार गृह से फरार हुए 23 किशोर कैदी, रेप, चोरी और हत्या के है आरोपी

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2023 में तत्कालीन राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर महवा विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच कराने की मांग की थी। महवा विधायक राजेन्द्र मीणा द्वारा भी जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखकर महवा विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जांच की मांग की गई थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CLG members involved in political and unwanted criminal activities of Rajasthan will be removed

राजस्थान के राजनीतिक और अवांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त CLG सदस्य हटेंगे

Tail farmers worried, demand to provide canal water in Daulada, Ajeta, Khatkar areas

बूंदी: टेल के किसान चिंतित, दौलाड़ा, अजेता, खटकड़ क्षेत्र में नहरी पानी देने की मांग