in

आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया CM भजन लाल के करीब पहुंचे, कोटा रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई पर भी संशय

Architect Anup Bartariya came close to CM Bhajan Lal, doubts over action in Kota River Front scam

जयपुर। सिंडीकेट बैंक घोटाले के आरोपी आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया (Architect Anoop Barataria) नए सीएम भजनलाल शर्मा के काफी करीब पहुंच गए हैं। इससे अब करीब 1500 करोड़ रुपए के कोटा स्थित चंबल रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई (Action in Chambal River Front Scam) को लेकर भी संशय जताया जा रहा है। बरतरिया ने सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) तक पहुंचने के लिए हाल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पंडित सुरेश मिश्रा को माध्यम बनाया है।

चर्चा है कि कोटा, जयपुर के आईपीडी टावर समेत बरतरिया से जुड़ी तमाम ऐसी फाइलें जिनमें जांच के बाद कार्रवाई हो सकती है, दब जाएंगी। वह भी तब जबकि भाजपा के कोटा पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Former MLA Prahlad Gunjal) चंबल रिवर फ्रंट को तत्कालीन नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal)और आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया के भ्रष्टाचार का नमूना करार देकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। मौजूदा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी कोटा के लोगों को भरोसा देकर आए हैं कि चंबल रिवर फ्रंट समेत तमाम प्रकरणों की जांच कराने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पहले वसुंधरा राजे और बाद में अशोक गहलोत सरकार में आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया को काफी प्रोजेक्ट्स मिले हैं। गहलोत सरकार में दिए गए प्रोजेक्ट्स चंबल रिवर फ्रंट, जयपुर का आईपीडी टावर, लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अंडरपास समेत तमाम प्रोजेक्ट्स में खामियां सामने आई हैं। संबंधित इंजीनियरों का आरोप था कि आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने धारीवाल को इस कदर प्रभावित किया हुआ था कि वे सार्वजनिक तौर पर कहते थे कि बरतरिया जो कह रहे हैं वही करो, अपना दिमाग मत लगाओ।

आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया रविवार को संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित 15वीं जयपुर मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के समय सीएम भजनलाल शर्मा के बगल में खड़े नजर आए। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को फिट एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने की सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को स्वस्थ जीवन का महत्व समझाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया है। इससे प्रेरणा पाकर योग और व्यायाम को लोगों ने अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा निरोगी जीवन के लिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है। देश में यंग इंडिया, फिट इंडिया तथा खेलो इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। यह परंपरा युवाओं को स्वस्थ और गतिशील बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। शर्मा ने कहा कि जयपुर मैराथन लोगों में बढ़ती खेल भावना का प्रमाण है और एक ऐसा आयोजन है, जिससे आगामी वर्षों में भविष्य के एथलीट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन हमें धैर्य, संघर्षशीलता और समर्पण के महत्व को समझाता है तथा जयपुर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करता है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में व्यस्ततम जीवन शैली के कारण लोग स्वस्थ जीवनशैली से दूर होते जा रहे हैं। देर रात तक जागने और सुबह देरी से उठने के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर अन्य प्रदेशों से अग्रणी है। यह वीरों की भूमि है। यहां युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए उत्साहित रहते हैं, इसलिए वे अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हैं। प्रदेश के गांवों, कस्बों तथा शहरों में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां सुबह जल्दी उठकर दौड़ लगाते एवं व्यायाम करते नजर आते हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान बनेगा एक साथ 53 लाइमस्टोन ब्लॉक की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य

कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, जयपुर मैराथन के आयोजक सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क अध्यक्ष अनूप बरतरिया, एडवोकेट हुकुमचंद गणेशिया तथा संस्कृति युवा संस्था सचिव नीलम मिश्रा, भजन गायक अनूप जलोटा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा धावक उपस्थित थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

सोर्स- खास खबर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Rajasthan, a policeman sent a message to a girl late at night, SP suspended - know the whole matter

राजस्थान में एक पुलिसकर्मी ने देर रात युवती को भेजा मैसेज, SP ने किया सस्पेंड- जानें पूरा मामला

Nandishala's boundary wall completed, demand to shift city's destitute cattle within 15 days, warning of movement again

नंदीशाला की चारदीवारी पुर्ण, शहर के बेसहारा गोवंश को 15 दिवस में शिफ्ट करने की मांग, फिर से आंदोलन की चेतावनी