बीकानेर। कपिल सरोवर पर बने घाट पर शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने सात वर्षीय बेटे को तालाब में धक्का (Seven year old son pushed into pond) दे दीया और उसके बाद खुद भी तालाब के पानी में कूद गया (I myself jumped into the pond water)। जिससे दोनों तालाब में डूब गए (both drowned in the pond)। यह पूरा घटनाक्रम कपिल सरोवर घाट (Kapil Sarovar Ghat) पर लगे सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गया। सूचना पर कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
कपिल सरोवर घाट पर शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने सात वर्षीय बेटे को तालाब में धक्का दे दीया और खुद भी कूद गया। दोनों तालाब में डूब गए। यह पूरा घटनाक्रम कपिल सरोवर घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद (Also captured in CCTV camera) हो गया है। सूचना पर कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तालाब के पानी में तलाश शुरू की। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे के क्रुर पिता के शव को तालाब से निकाल लिया। लेकिन, अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। बालक का देर रात तक पता नहीं चल सका।
कोलायत थानाधिकारी बलवंत राम ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिली कि कपिल सरोवर तालाब में एक व्यक्ति डूब गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को तालाब में उतारा। थोड़ी देर में गोताखोरों ने एक युवका का शव बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला तो इसमें यह युवक एक बालक को तालाब में धकेल कर कूदता नजर आया। पुलिस को तालाब के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर एक स्कूल बैग भी मिला। जिसमें किताब और नोट बुक पर बालक का नाम जयंत लिखा हुआ था। पुलिस ने स्कूल बैग की तलाशी ली तो उसमें मोहता चौक निवासी जितेन्द्र ओझा पुत्र शंकरलाल ओझा का आधार कार्ड मिला।
पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र अपने बेटे को स्कूल से लेकर सीधा कोलायत आया था। यहां तालाब के सेल्फी प्वाइंट पर उसने बेटे जयंत को भोजन कराया। इसके बाद जयंत को गोद में उठाकर तालाब में फेंक दिया। जयंत तालाब के पानी में तैरकर किनारे आने की कोशिश करने लगा। इसके बाद जितेन्द्र खुद भी तालाब में कूद गया।
यह भी पढ़े: Kota : कार से हुई भिड़ंत में ट्रैक्टर के हो गए दो टुकड़े, फंसे ड्राइवरों की हालत गंभीर
थानाधिकारी ने बताया कि जितेन्द्र ओझा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई। परिजन कोलायत पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक जितेन्द्र शुक्रवार दोपहर को बेटे जयंत को स्कूल से लाने का कह कर घर से निकला था। वह स्कूटी पर कोलायत आ गया। शाम तक घर नहीं आने पर जितेन्द्र को फोन किया लेकिन, स्विच ऑफ आ रहा था।