in ,

परीक्षा सेंटर के बाहर दादा करते रहे इंतजार, पोती अपने प्रेमी संग भागी!

Grandfather kept waiting outside the examination center, granddaughter ran away with her lover!

जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाने में अलवर निवासी बुजुर्ग ने अपनी 18 साल की पोती की गुमशुदगी दर्ज (18 year old granddaughter registered missing) करायी है। दो दिन तक पोती को परिजन तलाशते इधर-उधर तलाशते रहे, लेकिन जब कहीं को पता नहीं लगा तो परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि मूल रूप से अलवर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पिछले सात-आठ महीनों से अपनी पोती के पास बजाज नगर इलाके में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। पोती जयपुर में पढ़ रही थी और इसी कारण दादा उसके साथ थे कि पोती को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन इस बीच उसका संपर्क हरियाणा के विजय गुर्जर से हो गया। दोनो फोन पर बात करने लगे। इस बीच हरियाणा का रहने वाला युवक भी गायब है अज्ञैर उसका मोबाईल भी बंद आ रहा है।

दादा ने पोती को समझाया कि सही रास्ते पर चले और अपना कैरियर बनाए। पोती ने दादा को भरोसा दिलाया। पता चला कि दो दिन पहले आदर्श नगर इलाके में स्थित एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए पोती अपने दादा के साथ आई। दादा कॉलेज के बाहर ही इंतजार करते रहे (Dada kept waiting outside the college)। तीन घंटे बीतने के बाद सभी बच्चे चले गए लेकिन पोती बाहर नहीं आई तो दादा ने अंदर जाकर पता किया। पता चला कि पोती को परीक्षा देने ही नहीं आई।

यह भी पढ़े: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 13 IPS के किये तबादले, ACB को मिला मुखिया

इसके बादअलवर निवासी परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी गई। वे जयपुर पहुंचे और आदर्श नगर पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हरियाणा निवासी विजय गुर्जर की तलाश की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

33 IAS officers transferred in Rajasthan, 8 district collectors changed, 5 given additional charge

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 13 IPS के किये तबादले, ACB को मिला मुखिया

Devli's government school, which was lagging behind in education, is now at the top in terms of development due to innovation and public cooperation.

शिक्षा में पिछड़ने वाला देवली का सरकारी स्कूल आज नवाचार व जनसहयोग से विकास की दृष्टि में अव्वल