हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में 20 साल की एक युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली (Girl sprinkles petrol on herself and sets herself on fire)। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामला प्रेम प्रसंग (love affairs) का बताया जा रहा है। युवती एक युवक से अफेयर चल रहा था। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने उसे शादी के लिए कहा तो युवक ने उससे ब्रेकअप कर लिया (the young man broke up with her)। साथ ही उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन की रहने वाली 20 साल की युवती ने सोमवार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली, मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत करके आग पर काबू पाया और झूलसी युवती को वहां से राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, समय पर इलाज मिलने से चिकित्सकों ने युवती की जान बचा ली। फिलहाल पीडिता का इलाज जारी है।
अस्पताल प्रबंधक ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी, पुलिस अस्पताल पहुंची और युवती से इसका कारण पूछा। पीड़िता ने बताया कि उसका हनुमानगढ़ टाउन में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने वाले एक युवक के साथ अफेयर (Affair with a young man) था। युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन जब युवती ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की तो वह मुकर गया।
युवक ने युवती का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया, युवती इससे इतना आहत हुई कि वह उस अस्पताल के बाहर जा पहुंची जहां युवक काम करता है, वहां उसने सबके सामने आत्मदाह का प्रयास किया (Where the youth works, he attempted self-immolation in front of everyone)।
यह भी पढ़े: जयपुर में सुरंग खोद दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूट की योजना का ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार के अनुसार, न्यायिक अधिकारी के सामने युवती के बयान दर्ज करवाए गए हैं। कहा कि जो भी पीड़ित युवती बयान होंगे उसी के आधार पर आगे की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती का उपचार जारी है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।