कोटा। कोटा शहर के गुमानपुरा क्षेत्र के स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित (Unethical activities carried out under the guise of spa centers) होने की सूचना पर पुलिस ने दो मसाज पार्लर पर अचानक छापा मार कार्यवाही (Sudden raid on two massage parlors) की है। यह कार्रवाही गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल के सामने और गुमानपुरा रावतभाटा रोड पर स्थित स्पा मसाज पार्लर पर की है। कार्रवाही से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने यहां से 15 युवतियां व एक स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक को पकड़ा है (15 girls, a spa center operator and a customer have been arrested)। पुलिस को यहां अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बतादे, पुलिस ने 18 जनवरी को कोटा के दादाबाड़ी इलाके के एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार होने की सूचना पर बोगस ग्राहक भेज छापामार कार्यवाही करते हुए 7 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। यह तीन दिन बाद पुलिस की यह दूसरी कार्यवाही है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को गुमानपुरा पुलिस ने क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों पर अचानक छापा मार कार्यवाही की। मौके पर हालांकि पुलिस को यहां कोई अनैतिक गतिविधियां होती तो नहीं मिली। लेकिन वहां मौजूद युवतियों और एक ग्राहक व संचालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद इन्हें थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद इन्हें हिरासत में ले लिया है। इन्हें संदिग्ध मानते हुए पाबंद करने की कार्यवाही की जा रही है।
हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कमंप बचा हुआ है और संभवतः स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।