in

नई जगह जॉइन नहीं करने वाले 11 RAS को कारण बताओ नोटिस, 4 अफसरों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के आदेश

Show cause notice to 11 RAS who did not join the new place, orders to 4 officers to appear before the medical board

जयपुर। तबादले के बाद भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ना प्रदेश के 15 आरएएस अधिकारियों को भारी पड़ सकता है। कार्मिक विभाग ने ऐसे 11 आरएएस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी (Show cause notice issued to 11 RAS officers_ किया है। वहीं 4 RAS अधिकारियों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के निर्देश (Instructions to 4 RAS officers to appear before the medical board) दिएं है।

11 आरएएस अधिकारी वो है, जिन्होंने ट्रांसफर के बाद नई जगह पर जॉइन नहीं किया है। वहीं 4 आरएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने कारण बताओ नोटिस में नई जगह जॉइन नहीं करने का कारण खुद की बीमारी को बताया। ऐसे अधिकारियों को अब मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

इनको मिला कारण बताओ नोटिस
तबादले के बाद नई जगह जॉइन नहीं करने पर 11 RAS अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें आरएएस सुरेंद्र सिंह यादव, हनुमान सिंह राठौड़, सुमन सोनम, प्रभजोत गिल, हेमराज गुर्जर, राकेश कुमार द्वितीय, जगदीश सिंह, बृजेश गुप्ता, भावना सिंह, पुनीत कुमार गैलरा और श्रीकांत व्यास शामिल हैं। इन अधिकारियों में से अधिकतर का तबादला 5 जनवरी को जारी हुई लिस्ट में हुआ था।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने फिर किए 40 IAS के तबादले, 16 को दिया अतिरिक्त प्रभार- देखें पूरी लिस्ट

ये होंगे मेडिकल बोर्ड के सामने पेश
पिछले दिनों तबादला होने पर भी नए पद पर जॉइन नहीं करने वाले RAS अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनमें से कुछ अफसरों ने नोटिस के जवाब में बीमारी को कारण बताया था। इन अधिकारियों में शिवचरण मीणा, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मीणा और गौरीशंकर मीणा शामिल हैं। इन चारों को अब मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

20 hours after the wedding, the bride ran away leaving the groom, the family members were shocked to know the truth

शादी के 20 घंटे बाद दुल्हे को छोड़ फरार हुई दुल्हन, सच जान घरवालों के उड़े होश

Kota police raid on two massage parlors, 17 including 15 girls, spa center operator and a customer arrested

कोटा पुलिस की दो मसाज पार्लर पर रेड, 15 युवतियां, स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक सहित 17 पकड़े