in

White Hair Problem- सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए इन 3 तरीकों से करें चायपत्ती का इस्तेमाल

To blacken white hair from the roots, use tea leaves in these 3 ways.

White Hair Problem– सफेद बालों की समस्या आजकल आम हो गई है। गलत खानपान, प्रदूषण और खराब जीवनशैली के कारण आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। कई लोग अपने सफेद बालों को काला (Blacken White Hair) करने के लिए डाई, मेहंदी और हेयर डाई (Mehndi and hair dye) का प्रयोग करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में, अगर आप बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को काला करना (Blackening Hair Without Side Effects) चाहते हैं, तो प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद बालों को नेचुरली काला (Gray Hair Naturally Black) करने के लिए आप चाय पत्ती (Tea leaf) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके टैनिक एसिड पाया जाता है, जो सफेद बालों को काला बनाने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी भी नजर आएंगे। तो आइए, जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल कैसे करें?

ब्लैक टी से धोएं बाल
सफेद बालों को काला (Blacken White Hair) करने के लिए आप ब्लैक टी (Black Tea) से अपने बालों के धो सकते हैं। इसके लिए एक पैन में 2 कप पानी लें। इसमें 4-5 चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छी तरह उबालें। करीब 5 मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर दें। इसके बाद इस पानी से बालों को करीब 30 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद बालों को सादे पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल काले होने लगेंगे।

ब्लैक टी और कॉफी
सफेद बालों को काला (Blacken White Hair) करने के लिए आप ब्लैक टी को कॉफी के साथ मिक्स करके इस्तेमाल (Use black tea by mixing it with coffee) कर सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में 2 कप पानी लें। इसमें 4 चम्मच चाय पत्ती और 2-3 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह उबाल लें। जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तो इसे ब्रश की मदद से अपने बालों पर लगाएं। इसे करीब एक घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।

ब्लैक टी और अजवाइन
सफेद बालों को नैचुरली काला (Gray Hair Naturally Black) करने के लिए ब्लैक टी और अजवाइन का इस्तेमाल (Use of black tea and celery) कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में 2 गिलास पानी गर्म करें। इसमें 2 चम्मच चाय पत्ती और 2 चम्मच अजवाइन डालकर उबाल लें। फिर इसमें 2 मेंहदी पाउडर डालें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों पर लगाकर करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेजवानी में ही दिखने लगे हैं आप बूढ़े, सफेद बाल और चेहरे की झुर्रियों से पाएं ऐसे छूटकारा

सफेद बालों को काला (Blacken White Hair) करने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी समस्या ज्यादा बढ़ रही है, तो अपने हेयर एक्सपर्ट की सलाह लें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Government has imposed 50 percent charge on the export of Shira made from sugarcane, there will be problems! Why it is so?

गन्ने से बने शिरा के एक्सपोर्ट पर सरकार ने लगाया 50 प्रतिशत चार्ज, आएंगी मुश्किलें! जाने क्यों?

Leakage in Bisalpur line, water will not come in taps in Jaipur city tomorrow, supply will start on 19th evening

बीसलपुर लाइन में लीकेज, जयपुर शहर में कल नहीं आएगा नलों में पानी, 19 की शाम होगी सप्लाई शुरू