in ,

युवती ने पिता समेत 15 के खिलाफ करवाया दूष्कर्म का केस, 12 साल की उम्र में कर्जा उतारने के लिए बनवाए संबंध

The girl got a rape case filed against 15 people including her father, at the age of 12 they had a relationship to pay off the debt.

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक 18 साल की युवती ने अपने पिता समेत 15 लोगों के खिलाफ दूष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया (18 year old girl filed a case of rape against 15 people including her father) है। युवती का आरोप है कि 6 साल पहले जब वह 12 साल की थी, तब उसके पिता ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद 14-15 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।

युवती की शिकायत पर कोटपूतली थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कोटपूतली थाना इलाके की रहने वाली है। वह जब 12 साल की थी तो उसके पिता ने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया (When she was 12 years old, her father raped her while under the influence of alcohol) था।

पिता ने उसे भी शराब पिलाई और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। यह बात मम्मी को बताई तो उन्होंने विरोध किया, तब पिता ने घर छोड़ कर जाने और जहर खाने की बात कही। ऐसे में मेरी मां ने मुझे चुप रहने की सलाह दी। इसके बाद काफी समय तक सब कुछ शांत रहा।

पिता कर्जदार हुए तो कर दिया सौदा
पीड़िता ने बताया कि उस घटना के करीब 6 महीने बाद तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन एक दिन पिता ने मुझे बुलाया। उन्होंने मुझे कहा कि हम पर काफी कर्जा हो गया है, मुझ पर लोन भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जैसा कहता हूं तू वैसा कर देगी तो हमारा कर्जा उतर जाएगा और अगर तू नहीं मानी तो मैं तेरा गला घोट दूंगा। मैं डर गई और उनका कहना मानने को तैयार हो गई। मेरे पिता आदमियों को लाने लगे। कई लोग तो मेरे दादाजी की उम्र के थे। वो मेरे साथ जबरदस्ती करते थे। इसके लिए मुझे टेबलेट दी और शराब भी पिलाई जाती थी।

पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ जब ये सब हो रहा था तब 12-13 साल की थी। मैं अकेली पुलिस में केस दर्ज नहीं करवा सकती थी। अब 18 साल की हो गई हूं, इसलिए अब मैं अपने साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ इंसाफ मांगने आई हूं।

यह भी पढ़े: राजस्थान पेपर लीक मामले में ED एक्टिव, मास्टरमाइंड सुरेश साहू सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी मदन जैफ ने बताया कि युवती ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। युवती के 164 के बयान करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tomorrow in Awan, 80 kg stick will be played, 5 thousand people from 12 villages will fight together.

आवां में कल खेलेंगे 80KG का दड़ा, 12गांवो के 5 हजार लोग एक साथ टूट पड़ेंगे दड़े पर