जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Consecration ceremony of Lord Shri Ram’s temple on 22 January) आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर देशभर में व्यापक तैयारियां चल रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को हाई अलर्ट रहने के निर्देश (Instructions to Rajasthan government to remain on high alert) जारी किए है। केंद्र सरकार को इस दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना के इनपुट मिले हैं। इसके चलते केंद्र ने राजस्थान सरकार को हाई अलर्ट भेजा है।
इसके बाद राजस्थान में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया है। केंद्र सरकार से अलर्ट मिलने के बाद राजस्थान सरकार भी सतर्क हो गई है। इसको लेकर राज्य के पुलिस अधिकारियों और सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार से हाई अलर्ट जारी होने के बाद राजस्थान सरकार भी हरकत में आ गई है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने राजधानी जयपुर समेत सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया है। इसके अलावा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जयपुर में भी कई अति संवेदनशील इलाके हैं। इसके लिए डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही बाहरी व्यक्ति पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: प्रदीप चौधरी बने राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष
सादा वर्दी में पुलिस करेगी चौकसी
देश में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जमकर उत्साह है। लोग इसे दूसरी दीपावली के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान में किसी भी प्रकार का उत्पात या कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसके चलते राजस्थान पुलिस ने राज्य के सभी एसपी को संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर पूरी चौकस नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने और सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश भी जारी किए हैं।