in

सेंट्रल जेल में कैदी ने निगला मोबाइल फोन, SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन निकाला बाहर

Prisoner swallowed mobile phone in Central Jail, SMS hospital doctors took him out without operation

जयपुर। सेंट्रल जेल में एक बंदी के मोबाइल फोन निगलने का मामला (Case of a prisoner swallowing mobile phone in Central Jail) सामने आया है। जयपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने मोबाइल फोन छुपा रखा था। चेकिंग के दौरान कैदी मोबाइल फोन को निगल गया (Prisoner swallowed mobile phone during checking)। इसके बाद बंदी को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाकर सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने कैदी की जांच की, तो एक्सरे-में पेट के अंदर मोबाइल फोन नजर आया (Mobile phone seen inside stomach in X-ray)। चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी से मुँह के जरिए मोबाइल फोन को बाहर निकाला (Doctors took out the mobile phone through the mouth through endoscopy)। जटिल प्रोसीजर के बाद फिलहाल कैदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जेल प्रहरी ने लाल कोठी थाने में आरोपी बंदी फज्जू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जेल अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि 8 जनवरी को लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है कि सेंट्रल जेल में चेकिंग के दौरान जेल प्रहरी को देखकर एक कैदी मोबाइल फोन निगल गया। कैदी को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर एक्सरे करने पर पेट में मोबाइल फोन होने के बारे में पता चला। डॉक्टर की टीम ने बिना ऑपरेशन किया ही एंडोस्कोपी करके मोबाइल फोन को बाहर निकाला। लाल कोठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाल कोठी थाने के हेड कांस्टेबल जुगल किशोर के अनुसार जेल प्रहरी की ओर से 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 5 जनवरी को जेल में बंदी फज्जू ने चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन निगल लिया। कैदी फज्जू को रामगंज थाना पुलिस ने हथियार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 8 अगस्त 2023 को जेल भेज दिया गया था, 5 जनवरी को सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 6 पर बैरक नंबर एक में कैदी के पास मोबाइल फोन देखा गया।

यह भी पढ़े मेवाराम जैन के एक और अश्लील वीडियो ने मचाई हलचल, महिला ने लगाया प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालने का आरोप

जेल प्रहरियों की चेकिंग करने पर मोबाइल फोन को छुपाने के लिए कैदी मोबाइल फोन को जल्दी बाजी में निगल गया। जिसके बाद कैदी को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक्स-रे किया और एक्सरे में मोबाइल फोन नजर आया। डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी करके कैदी के पेट से मोबाइल को बाहर निकाला। 7 जनवरी को कैदी को वापस सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Conductor rapes female passenger in bus, accused arrested

राजस्थान : महिला यात्री से कंडक्टर ने बस में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

New twist in Mevaram Jain obscene viral video case, victim retracts statement?, what will happen now?

मेवाराम जैन अश्लील वायरल वीडियो केस में आया नया मोड़, बयान से मुकरी पीड़िता?, अब क्या होगा!