in ,

मेवाराम जैन के एक और अश्लील वीडियो ने मचाई हलचल, महिला ने लगाया प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालने का आरोप

Another obscene video of Mevaram Jain created a stir, woman accused of inserting wood in private part

राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व विधायक रहे मेवाराम जैन का एक और अश्लील वीडियो (Another porn video of Mevaram Jain) सामने आया है। इस वीडियो के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Screenshots of the video went viral on social media) किए जा रहे हैं। वहीं पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराए गए मामले पर अभी तक किसी तरह की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 70 वर्षीय पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कथित तौर पर दो वीडियो वायरल हुए थे। अब एक तीसरा आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जो तकरीबन 33 मिनट का बताया जा रहा है। पूर्व में वायरल हुए दोनों वीडियो तकरीबन 7-7 मिनट के थे, जिनमें से एक वीडियो में महिला अलमारी में मोबाइल कैमरा ऑन करके छुपाती हुई दिखाई दे रही थी, तो दूसरा वीडियो बेहद आपत्तिजनक वीडियो (Extremely objectionable video) था।

वहीं पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि पिछले दिनों मेवाराम जैन के कथित गुंडो ने जबरदस्ती उसे घर से उठाकर फार्म हाउस ले गए, जहां उसके हाथ पैर बांध के कपड़े उतार कर उसे बुरी तरह पीटा गया और उसके प्राइवेट पार्ट में लकडी डालने की भी कोशिश की गई। महिला को पुलिसकर्मी पीटते रहे जबकि वहां कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी वीडियो बनाएं और डरा धमका कर एक सफेद खाली कागज पर दस्तखत भी करवा लिए।

वहीं इस मामले में एसपी दिगंत आनंद का कहना है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुर्व्यवहार जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसी कोई रिपोर्ट आती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जोधपुर पश्चिम के डीसीपी गौरव यादव के अनुसार पूर्व विधायक और पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजीव गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: 7वीं में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम बनी मां, डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो सदमे में आ गए मां-बाप

बतादें, पीड़ित महिला की ओर से पूर्व विधायक मेवाराम जैन, डिप्टी एसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, बाड़मेर कोतवाल गंगाराम, नगर परिषद उपसभापति सुल्तान सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं मामला बढ़ता देख मेवाराम जैन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कथित वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 25 जनवरी को अगली सुनवाई मुकर्रर की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

32 district collectors transferred in Rajasthan, command of 7 districts handed over to woman IAS, these districts are very important

राजस्थान में 32 जिला कलक्टरों का तबादला, 7 जिलों की कमान महिला IAS को सौपी, बेहद अहम है ये जिले

The deal for the womb was done for Rs 3 lakh! The woman took steps to repay the loan, when the amount was not paid she reached the police station...

3 लाख रुपये में किया कोख का सौदा! कर्ज उतारने के लिए महिला ने उठाया कदम, रकम नहीं दी तो थाने पहुंची…