in ,

राजस्थान के इस नोज़वान का RAS में हुआ चयन, कभी घर-घर बेचता था सब्जी

This young man from Rajasthan got selected in RAS, once used to sell vegetables from door to door

आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे नोजवान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने घर-घर जाकर सब्जियां बेची और अपना घर चलाया। यह कहानी बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले पवन कुमार प्रजापत की है। पवन कुमार प्रजापत ने घर-घर जाकर सब्जियां बेची और जोधपुर में सिर्फ 50 रुपये में मजदूरी भी की। पवन कुमार प्रजापत का जीवन बचपन से ही संघर्ष में रहा, उन्होंने सब्जियां बेची और फैक्ट्री में काम भी किया, इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 170वें रैंक के साथ आरएएस परीक्षा पास (Passed RAS exam with 170th rank) की।

पवन कुमार प्रजापत ने गांव के सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की और इसके बाद से ही उनके जीवन का संघर्ष शुरू हो गया। पवन गांव में 10वीं तक पढ़ाई करते और जब वक्त मिलता तो घर से 9 किलोमीटर दूर बाटाडू गांव जाते और यहां से एक सब्जी व्यापारी से सब्जी खरीदकर गांव में ढाणी-ढाणी जाकर बेचते थे, जिससे पवन के घर का गुजारा चलता था।

पवन ने की आरएएस की तैयारी
10वीं तक पढ़ाई के बाद पवन ने 4 महीने जोधपुर में 50 रुपये प्रतिदन के हिसाब से फैक्ट्री में मजदूरी की। वहीं, 12वीं करने के बाद बीए प्राइवेट की। फिर साल 2012 में आर्मी में चपरासी की नौकरी लगी, लेकिन जॉब जॉइन नहीं की। साल 2013 में पवन रेलवे में गनमैन लग गए, साल 2014 में पवन का चयन पटवारी में हो गया और इसके बाद में वह RAS की तैयारी में जुट गए।

पवन का आरएएस में चयन
साल 2016 में पवन कुमार प्रजापत का एलआरओ पद के लिए चयन हो गया। साल 2018 में पवन ने RAS का पहला एग्जाम दिया, जिसमें वह असफल रहे लेकिन इसके बाद भी पवन ने हार नहीं मानी। साल 2021 में पवन ने भर्ती परीक्षा के लिए खूब मेहनत की और दूसरे प्रयास में 170वीं रैंक के साथ पवन का आरएएस में चयन हो गया।

यह भी पढ़े: राजस्थान के इन जिलों में 8-9 होगी को ओलावृष्टि, सर्दी बरपाएगी कहर, बारिश भी करेगी बेहाल

बचपन से संघर्ष भरा रहा जीवन
RAS पवन प्रजापत ने कहा कि उनका जीवन बचपन से ही संघर्ष भरा रहा, उनके माता-पिता किसान और निरक्षर हैं। पवन कहते हैं कि जीवन में इंसान की अलग-अलग परिस्थितियां होती है लेकिन व्यक्ति को हारना नहीं चाहिए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There will be hailstorm in these districts of Rajasthan on 8-9, winter will wreak havoc, rain will also cause trouble.

राजस्थान के इन जिलों में 8-9 होगी को ओलावृष्टि, सर्दी बरपाएगी कहर, बारिश भी करेगी बेहाल

Forest employees, Home Guard soldiers taken hostage and beaten, government vehicle also damaged, case registered against 150

बूंदी : वन कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट, राजकिय वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, 150 के खिलाफ मामला दर्ज