in

भजनलाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, गृह विभाग CM के पास, देखें- किसे मिला कौनसा महक़मा

Departments distributed among ministers of Bhajanlal government, Home department with CM, see- who got which department

जयपुर। भजनलाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा (Distribution of departments to ministers of Bhajanlal government) कर दिया गया है। इसके लिए फाइल राज्यपाल को भेजी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलते ही सभी मंत्रियों को विभागों का बटवारा हो गया है। सभी मंत्रियो को विभागवार जिम्मेदारी मिलने से अब सरकार के कामकाज को गति मिलने लगेगी।

जाने किसे मिला कौनसा विभाग-
भजनलाल शर्मा (सीएम) ने कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निति निर्धारण प्रकोष्ठ-मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों अपने पास रखा है। इसके अतिरिक्त बटवारे के बाद शेष बचे विभाग भी सीएम भजनलाल के पास ही रहेगे।

दीया कुमारी (डिप्टी सीएम) को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरात्तत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग दिया गया है। वहीं प्रेमचंद बैरवा (डिप्टी सीएम) को तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, युनानी, सिद्धा और होम्योपैथी विभाग (आयुष), परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग दिया गया है।

कैबिनेट मंत्रियो को ये मिली जिम्मेदारी
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया है। गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई), कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। कन्हैयालाल चौधरी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग संभालेगें। जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग सौपा गया। सुरेश सिंह रावत को जल संसाधन विभाग, जल संसाधन (आयोजना) विभाग दिया, अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सुमित गोदारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग, जोराराम कुमावत को पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग, बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग, हेमंत मीणा को राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग की जिम्मेदारी संभालेगे।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को मिले ये विभाग
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग दिया है। संजय शर्मा को वन विभाग पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जबकि गौतम कुमार दक को सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया है।

राज्य मंत्रियो को मिले ये विभाग
ओटा राम देवासी को पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया है। डॉ. मंजू बाघमार को सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग सौपा है। विजय सिंह चौधरी को राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। कृष्ण कुमार के. के. विश्नोई उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग और जवाहरसिंह बेढम को गृह विभाग, गोपालन विभाग,पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन विभाग दिया गया है।

यह भी पढ़े: झुंझुनूं में तेज धमाके साथ गिरी छत, 5 लोग दबे, एक बच्ची की मौत, जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी

बतादे, 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी। अब शुक्रवार को विभाग के बंटवारे के लिए प्रस्ताव राज्यपाल को भेजे थे, जिसकी मंजूरी मिल गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Roof collapsed with a loud bang in Jhunjhunu, 5 people buried, painful death of a girl, building under construction collapsed in Jaipur

झुंझुनूं में तेज धमाके साथ गिरी छत, 5 लोग दबे, एक बच्ची की मौत, जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी

Two fertilizer seed agency operators and Deputy General Manager CFCL Gadepan Kota were punished with 6 months imprisonment and a fine of Rs 5,000.

दो खाद बीज एजेन्सी संचालक व उपमहाप्रबंधक CFCLगड़ेपान कोटा को 6 माह के कारावास व 5 हजार रूपये आर्थिक दंड से किया दण्डित