in ,

झुंझुनूं में तेज धमाके साथ गिरी छत, 5 लोग दबे, एक बच्ची की मौत, जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी

Roof collapsed with a loud bang in Jhunjhunu, 5 people buried, painful death of a girl, building under construction collapsed in Jaipur

राजस्थान के झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। झुंझुनूं के सुलताना में वार्ड नंबर 23 गढवाले कुएं के पास धमाके के साथ कमरे की छत गिर गई (The roof of the room collapsed with a bang) है। छत गिरने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य दब गए है। इनमें से एक बच्ची की मौत (death of a girl) हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायलों को झुंझुनूं रेफर (Three seriously injured were referred to Jhunjhunu) किया गया है। वहीं जयपुर में एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं के सुलताना में वार्ड नंबर 23 गढवाले कुएं के पास बने मकान में मोहम्मद शबीर का बेटा आरिफ, अपनी पत्नी नसीम बानो, बेटी सना, फातिमा और आलिया के साथ कमरे में सो रहा था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास तेज धमाका हुआ, धमाके के साथ ही कमरे की छत्त आकर इस परिवार पर गिर गई। पास ही सो रहे मोहम्मद शबीर ने आकर देखा तो उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

शोर सूनकर पहुंचे लोगो ने पत्थर हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इनमें से सना के मामूली चोट आई है, जिसको सुलताना में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं चार घायलों को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया है। झुंझुनूं पहुंचने पर एक साल की बेटी फातिमा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष तीन का ईलाज जारी है। अभी तक यह पहली बना हुआ है कि छत्त अचानक गिरी कैसे, क्योंकि धमाका तेज था। जिसके चलते मोहम्मद शब्बीर के कमरे की छत्त में भी दरारें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा है।

इधर, राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है जेपी कॉलोनी के सेक्टर-1 के वार्ड 32 में निर्माण के दौरान एक इमारत गिर गई (A building collapsed during construction)। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने फौरन हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़े: 10 लाख की रिश्वत मामले में PESO के दो उप-मुख्य नियंत्रक समेत 4 गिरफ्तार, दलाल के आवास से मिले 1.19 करोड़ रुपये

हादसे की जानकारी मिलते ही हेरिटेज नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि निगम पार्षद सुभाष व्यास ने निर्माण के वक्त ही मकान की जांच करने की मांग रखी थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Four arrested including two Deputy Chief Controllers of PESO in bribery case of Rs 10 lakh, Rs 1.19 crore found from broker's residence

10 लाख की रिश्वत मामले में PESO के दो उप-मुख्य नियंत्रक समेत 4 गिरफ्तार, दलाल के आवास से मिले 1.19 करोड़ रुपये

Departments distributed among ministers of Bhajanlal government, Home department with CM, see- who got which department

भजनलाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, गृह विभाग CM के पास, देखें- किसे मिला कौनसा महक़मा