in ,

10 लाख की रिश्वत मामले में PESO के दो उप-मुख्य नियंत्रक समेत 4 गिरफ्तार, दलाल के आवास से मिले 1.19 करोड़ रुपये

Four arrested including two Deputy Chief Controllers of PESO in bribery case of Rs 10 lakh, Rs 1.19 crore found from broker's residence

राजस्थान : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के दो उप-मुख्य नियंत्रक (Deputy chief controllers), चित्तौड़गढ़ स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक और एक दलाल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Four accused including private company director and a broker arrested) है।

सीबीआई ने एक दलाल/बिचौलिए, रिश्वत देने वाले और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO), नागपुर के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि दलाल ने रिश्वत देने वाले चित्तौड़गढ़, राजस्थान स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक का काम करवाने के लिए PESO के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ साजिश रची। आरोप लगाया जा रहा है कि एक निजी कंपनी के उक्त निदेशक द्वारा नागपुर में एक दलाल के माध्यम से PESO के अधिकारियों को 10 लाख रूपये दिए जाने थे।

सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत देने वाले और दलाल को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया (Briber giver and broker caught while taking bribe), इसमें दो उपमुख्य नियंत्रकों की भूमिका सामने आयी और वे भी पकड़े गये।

नागपुर में दलाल के आवास पर ली गई तलाशी के दौरान करीब 1.19 करोड़ रुपये नकद, सोने की धातु के बिस्किट, चांदी की धातु की डाई और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। उप मुख्य नियंत्रक विस्फोटक के परिसर में तलाशी के दौरान करीब 88 लाख और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए गए, अन्य उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक के परिसरों से भी कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को CBI मामलों के विशेष न्यायाधीशों, नागपुर (महाराष्ट्र) की अदालत में पेश किया गया और उन्हें 06 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: कलेक्टर्स और अधिकारियों को नसीहत, मीटिंग की मर्यादा बनाए रखें, कार्य का डिस्पोजल समय पर हो – सीएस सुधांश पंत

इन्हें किया गिरफ्तार
देवी सिंह कछवाहा, राजस्थान (रिश्वत देने वाला), प्रियदर्शन दिनकर देशपांडेय (दलाल), विवेक कुमार, उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ, नागपुर, अशोक कुमार दलेला, उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ, नागपुर को गिरफ्तार किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Advice to collectors and officers, maintain the decorum of the meeting, disposal of work should be on time - CS Sudhansh Pant

कलेक्टर्स और अधिकारियों को नसीहत, मीटिंग की मर्यादा बनाए रखें, कार्य का डिस्पोजल समय पर हो – सीएस सुधांश पंत

Roof collapsed with a loud bang in Jhunjhunu, 5 people buried, painful death of a girl, building under construction collapsed in Jaipur

झुंझुनूं में तेज धमाके साथ गिरी छत, 5 लोग दबे, एक बच्ची की मौत, जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी