in ,

कलेक्टर्स और अधिकारियों को नसीहत, मीटिंग की मर्यादा बनाए रखें, कार्य का डिस्पोजल समय पर हो – सीएस सुधांश पंत

Advice to collectors and officers, maintain the decorum of the meeting, disposal of work should be on time - CS Sudhansh Pant

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल (Chief Minister Bhajanlal) सरकार में ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया CS सुधांश पंत (CS Sudhansh Pant) ने शासन प्रशासन की बैठकों की मर्यादा बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी है। सभी जिला कलेक्टर को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उच्च स्तर पर होने वाली बैठक में मर्यादा बनाए (Maintain Decorum in the Meeting) रखते हुए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें। साथ ही फाइलों के बोझ को कम करने सहित कई बिंदुओं पर एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें प्राथमिकता के आधार पर कामकाज को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों को फाइलों के स्तर को कम करते हुए जल्द निपटारे के भी निर्देश दिए हैं।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य गंभीरता से करना है, कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं, हर कार्य महत्वपूर्ण है। संवेदनशीलता से कार्य करें। कार्यो का समय पर निपटान और नियमित रूप से होना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण और मेरिट आधार पर निर्णय होने चाहिए। पत्रावलियों का निपटारा FIFO सिस्टम से होना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर ही इस नियम को तोड़ना चाहिए।

फाइलों के डिस्पोजल स्तर को कम हो
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्य निष्पादन में फाइल डिस्पोजल के वर्तमान में जितने लेवल्स है, (LDC से लेकर उच्चाधिकारी तक) उनका अध्ययन करके, उन लेवल्स को कम करना चाहिए, जिससे समय की बचत हो व पत्रावलियों का निपटारा जल्द हो सके।

-ई-फाइल सिस्टम के डिस्पोजल में डिजिटल सिग्नेचर का आवश्यक रूप से प्रयोग किया जाने के निर्देश, जिससे जिम्मेदारी तय रहे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का डिजिटिल सिग्नेचर आने वाले 7 दिनों में बनवा दिये जाएं। इस काम को IT विभाग से कराया जाए।

2 घंटे सुने आमजन की समस्याए
उन्होने निर्देश दिए कि हर अधिकारी/कर्मचारी को आमजन के परिवादों को सुनने के लिए उपलब्ध होना चाहिए, इसके लिए समय का निर्धारण किया जाना उचित होगा (01 से 02 घंटे), सभी को पता होना चाहिए कि इस समय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित है।

साथ ही विभिन्न विभागों में जो इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स व विकास कार्य चल रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग टाइमलाइन के हिसाब से होनी चाहिए कि कौनसी गतिविधि किस समय तक पूर्ण होना अपेक्षित है। विभिन्न वर्गों में पदों की भर्ती समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने, ऑफिस के डेली मोनिटरिंग करने योग्य कामों की सूची बनाने एवं उन्हें मोनिटर करते रहने की हिदायत दी है। सभी तरह की मीटिंग्स के मिनट्स 24 घण्टे में जारी कर दिए जाने की बात भी कही है।

यह भी पढ़े: कोटा थर्मल और रावतभाटा पावर प्लांट अचानक ठप्प, कई घंटो तक बंद रही चार जिलो की सप्लाई

जनसुनवाई के निर्देश
जिला कलेक्टरों को हर गुरुवार नियमित जनसुनवाई करने के भी निर्देश दिए हैं इसके बाद आचार संहिता के चलते बंद हुई जनसुनवाई शुरू हो चुकी है। साथ ही गुरुवार को त्रिस्तरीय जनसुनवाई होगी जिसमें मुख्य सचिव भी जुड़ेंगे, ग्राम पंचायत और उपखंड स्तर पर भी जनसुनवाई होगी।
नौकरशाही के नए मुखिया की ब्यूरोक्रेसी को अपने मूल काम के प्रति गंभीर रहने और आम लोगों की समस्या और मुद्दों को ढंग से सुलझाने के निर्देश देकर मर्यादा बनाए रखने और सहजता से सरकारी मशीनरी के काम की गति बनी रहे हैं ताकि आमजन को बेहतर सेवा दी जा सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

10th and 12th board exams can start before time, preparation for exam next month

समय से पहले शुरू हो सकती हैं 10th व 12th बोर्ड परीक्षाएं, अगले माह परीक्षा की तैयारी

Four arrested including two Deputy Chief Controllers of PESO in bribery case of Rs 10 lakh, Rs 1.19 crore found from broker's residence

10 लाख की रिश्वत मामले में PESO के दो उप-मुख्य नियंत्रक समेत 4 गिरफ्तार, दलाल के आवास से मिले 1.19 करोड़ रुपये