अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) लंबे समय से स्थापित अपनी परंपरा तोड़ने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने इस बार परीक्षा जल्दी कराने का फैसला किया है। हालांकि इस निर्णय पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। लेकिन माना जा रहा है परीक्षा समय से पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है। आगामी महीनों में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव (Proposed lok sabha elections) और इंजीनियरिंग व मेडिकल Engineering and Medicalसहित कई बड़ी परीक्षाओं के शेड्यूल (Schedule of examinations) से बोर्ड ने इस साल अपनी परीक्षा को कुछ दिन पूर्व कराने की तैयारी कर रखी है। बोर्ड के अधिकारियों में इस बात की सहमति बन चुकी है।
ये हैं कारण
इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। कई सरकारी स्कूलों को इस बार भी मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। ऐसे में बोर्ड का प्रयास है कि मतदान केन्द्रों पर चुनावी गतिविधियों से पूर्व परीक्षा करा ली जाए। हाल ही में चुनाव आयोग ने भी सरकार से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जहां परीक्षा केन्द्र स्थापित हैं।
आने वाले दिनों में देश में जेईईई, नीट, क्लेट व अन्य कई परीक्षाएं हैं। ऐसे में बोर्ड का प्रयास है कि राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थी इन परीक्षाओं के कैलेंडर के साथ तारतम्य बैठा सकें।
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगा निर्णय
परीक्षा पर निर्णय लेने के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी बनाने का निर्णय किया है। बोर्ड को हाल ही गठित मंत्री परिषद के मंत्रियों के कार्यभार बंटवारे का इंतजार है। बोर्ड शिक्षा मंत्री बनते ही उनसे संपर्क कर हाईपावर कमेटी की बैठक रखवाने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़े: कोटा थर्मल और रावतभाटा पावर प्लांट अचानक ठप्प, कई घंटो तक बंद रही चार जिलो की सप्लाई
नीतू यादव, ओएसडी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने कहा कि परीक्षाओं की तिथियों को लेकर इसी सप्ताह निर्णय होना है। बोर्ड अपनी तैयारियां कर रहा है। अधिकारियों से मंथन किया जा रहा है।