in

राज्यमंत्री नागर के स्वागत के लिए बना मंच टूटा, बाल-बाले बचे मंत्री, प्रधान व कार्यकर्ता गंभीर घायल, कोटा रेफर

The stage built to welcome Minister of State Nagar collapsed, Minister, Pradhan and worker were seriously injured, Kota referred.

कोटा। राज्यमंत्री हीरालाल नागर (Minister of State Hiralal Nagar) गुरुवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद पहुंचे। सांगोद में स्वागत के लिए मंच बनाया गया है। मंच पर मंत्री नागर के स्वागत का दौर चल रहा था। अचानक मंच गिर गया। जिससे मंत्री नागर सहित मंच पर मौजूद लोग नीचे गिए गए।

नीचे गिरने से मंत्री नागर के हल्की चोंटे आई है। वहीं सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, भाजपा नेता मनोज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, चन्द्रप्रकाश सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया। बनवारी गौतम व धीरज गौतम के भी चोटें आईं हैं।

यह भी पढ़े: अलीगढ़ थाने का रिश्वतखोर ASI 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने की एवज में मांगी थी घूस

स्वागत की होड़
सांगोद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी उनके स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछा दिए। अपने नेता के स्वागत में कड़ाके की ठण्ड में भी बाजारों, चौराहों और नुक्कड़ो पर उपस्थित रहकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने जगह जगह स्वागत द्वार, अभिनन्दन बैनर, स्वागत मंच, ढोल बाजे, आतिशबाजी, डीजे की धुन के साथ हर्ष जताते हुए नागर का 200 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया। इस अवसर पर नागर के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला भी साथ चल रहा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Aligarh police station's bribe taker ASI arrested red handed while taking bribe of Rs 2000, had asked for bribe in lieu of presenting challan

अलीगढ़ थाने का रिश्वतखोर ASI 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने की एवज में मांगी थी घूस

Action on illegal slaughter house, top officials including Collector-SP inspected closely

अवैध बूचड़खाने पर एक्शन, कलेक्टर-SP समेत आला अधिकारियों ने बारीकी से किया निरीक्षण