in , ,

ओबीसी आरक्षण की मांग: एक बार फिर सरकार को जाट समाज सरकार को दिखाएगा ताक़त

Demand for OBC reservation: Jat community will once again show strength to the government.
File Photo

भरतपुर। राजस्थान की नई सरकार के लिए नई चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण देने की मांग (Demand to give OBC reservation to Jat community at the Center) मुखर होने लगी। राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर में जाट समाज ने ओबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर ली हैं।

इसको लेकर 7 जनवरी को जाट समाज की हुंकार महासभा का आयोजन (Hunkar Mahasabha of Jat community organized on 7th January) किया जाएगा। इसमें करीब 1 लाख लोगों के हिस्सा लेने का लक्ष्य रखा गया है। साथ में हुंकार महासभा के लिए समाज की ओर से गांव-गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन करते हुए पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

बीते दिनों आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 7 जनवरी को हुंकार महासभा का आयोजन (Hunkar Mahasabha of Jat community organized on 7th January) करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। भरतपुर और धौलपुर जाट आरक्षण समिति की ओर से इस महासभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 1 लाख जाट सरदारी के लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए समाज के लोग नुक्कड़ सभा कर गांव के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: गोठड़ा बांध में आई दरार, 7.50 करोड़ की लागत से 5 महीने पहले हुआ था निर्माण, लापरवाही या भ्रष्टाचार ?

जाट समाज ने कहा बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे
मुख्यमंत्री भजन लाल के मंत्रिमंडल में भरतपुर से एक भी जाट समाज के विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर समाज में गहरा रोष व्याप्त है। इसको लेकर भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज ने चेतावनी दी है कि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं। यदि समाज को ओबीसी का आरक्षण नहीं दिया गया तो, बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे। समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी ने मंत्रिमंडल में जाट समाज के विधायकों को उचित जगह नहीं दी है। जिसके कारण लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A procession of miscreants dragged the woman on the road, made her half-naked and paraded around barefoot.

महिला गले चैन तोड सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, अर्धनग्न कर नंगे पैर घुमाया

Demand for OBC reservation: Jat community will once again show strength to the government.

हिट एंड रन कानून पर सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह! फिलहाल कानून लागू नहीं होगा?