जयपुर। जयपुर के चित्रकूट इलाके में एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग टीचर को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने वाले बदमाशों (The miscreants who broke the Mangalsutra by dragging a retired elderly teacher) को पुलिस मंगलवार को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची। पुलिस ने तीनों बदमाशों को नंगे पैर और कम कपड़ों में इलाके की सड़कों पर घुमाया (The police paraded the three miscreants on the streets of the area barefoot and in short clothes) । इस दौरान लाउड स्पीकर पर अनाउंस किया गया- सावधान, सावधान, सावधान। ये तीनों बदमाश महिलाओं की चेन तोड़ने के आरोपी हैं। पावर बाइक रखते हैं और अकेली महिला चेन पहनी हुई हो तो उसकी चेन को निशाना बनाते हैं।
पुलिस का तर्क है कि इन तीनों बदमाशों को नंगे पैर और कम कपड़ों में इसलिए घुमाया गया, जिससे एक मैसेज जाए कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस का यहीं रुख रहने वाला है। बदमाशों के साथ पुलिस का ऐसा रुख देख लोगों ने चित्रकूट थाना की सीआई कविता शर्मा की जमकर तारीफ की।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 25 दिसंबर को चित्रकूट थाने में मीरा देवी (60) पत्नी पूरणमल ने रिपोर्ट देकर बताया था कि मैं ई ब्लॉक में दोपहर 12: 48 बजे अपनी दोहिती को लेकर घूम रही थी। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। एक बदमाश ने उन पर पीछे से हमला कर दिया और मंगलसूत्र छीनने लगा। उन्होंने हिम्मत दिखाकर आरोपी से मंगलसूत्र छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद बदमाश उनको घसीटते हुए ले गया और फिर मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। सड़क पर घसीटने से उनके कोहनी और घुटने पर चोट लगी, जबकि गले से मंगलसूत्र छीनने के दौरान गले पर भी गहरा घाव हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर अधिकारियों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज बने मददगार
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के नेतृत्व में सीएसटी, डीएसटी वेस्ट और जिले के थानों की स्पेशल टीमों के सदस्यों को मिलाकर करीब 1 दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन किया था। इन टीमों ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालें और करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके तीनों लुटेरों की पहचान की।
यह भी पढ़े: युवक को पहले लात-जूतों से पीटा, फिर नंगा करके घुमाया, लोगो ने आखिर क्यों दी सजा?
गिरफ्तार आरोपी संजय चौहान उर्फ आलू (26) पुत्र प्रेम सिंह राजपूत निवासी प्लाट नंबर डी 58, अयोध्या नगर गांधीपथ भूरा पटेल मार्ग, करणी विहार (जयपुर), मोहम्मद वसीम (33) पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी मकान नंबर एफ -150 एमडी रोड सांगानेरी गेट को पकड़ा। इनसे पूछताछ के आधार पर वारदात के लिए रेकी करने वाले और वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक को छुपाकर फरार होने मे सहयोग करने वाले सुरेंद्र सिंह (32) पुत्र शिव सिंह निवासी मकान नंबर जी-59 अमरनाथ की बगीची, आदर्श नगर को भी गिरफ्तार किया था।