in ,

राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने लिया VRS, होमगार्ड डीजीपी उत्कल रंजन साहू संभालेगे कमान

Rajasthan DGP Umesh Mishra took VRS, Home Guard DGP Utkal Ranjan Sahu will take command.

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस (Rajasthan DGP Umesh Mishra has started VRS) ले लिया है। उनकी जगह पर उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस के नए डीजीपी का प्रभार दिया गया है। उत्कल रंजन साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। साथ ही वो राजस्थान पुलिस की भी कमान संभालेंगे।

मालूम हो कि उत्कल रंजन साहू (U R Sahu) वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले उत्कल रंजन साहू को जून 2020 में ही डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था। इससे पहले वो पौने तीन साल तक यूआर साहू डीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़े: राजस्थान CS ऊषा शर्मा सेवानिवृत्त, मुख्य सचिव के लिए काउंटडाउन शुरू, रेसमें ये शामिल

दूसरी ओर डीजीपी (DGP) पद से वीआरएस लेने वाले आईपीएस उमेश मिश्रा 1989 बैच के अफसर हैं। उमेश मिश्रा मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं। उमेश मिश्रा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुडबुक में थे। चार साल तक मिश्रा इंटेलीजेंस में रहने के बाद वो 27 अक्टूबर 2022 को राजस्थान पुलिस के महानिदेशक बनाए गए थे, उमेश मिश्रा को दो सीनियर आईपीएस (IPS)अफसरों को दरकिनार कर डीजीपी बनाया गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan CS Usha Sharma retired, countdown begins for Chief Secretary, these people included in the race

राजस्थान CS ऊषा शर्मा सेवानिवृत्त, मुख्य सचिव के लिए काउंटडाउन शुरू, रेसमें ये शामिल

Doctor's family saved from robbery, mother-in-law and daughter-in-law snatched the gun, then the criminal escaped

Kota : लूटने से बचा डॉक्टर का परिवार, सास-बहू ने छीना बंदूक, फिर बदमाश हुआ फरार