जयपुर। राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार (rajasthan cabinet expansion) को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियों को शपथ (oath to ministers) दिलाई जा सकती है। हालांकि कितने मंत्री शपथ लेंगे, यह अभी साफ नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) शुक्रवार शाम को दिल्ली जा रहे हैं।
दिल्ली (Delhi) में कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनका दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। वे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची भी आलाकमान के समक्ष रखेंगे। सीएम का पहले राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम था। आपको बतादें कि भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 15 दिन का समय बीतने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार का नंबर आया है।
राजभवन में कार्यक्रम, 15 से ज्यादा की शपथ
शनिवार को राजभवन (Raj Bhavan) में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इसमें 15 से 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन ने पिछले कई दिन से शपथ ग्रहण की तैयारियां कर रखी है। यहां शपथ ग्रहण के मंच के साथ लोगों के बैठने के लिए शामियाना बनाया गया है।
वरिष्ठ के साथ नए चेहरों को ज्यादा मौका
भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल (bhajan lal government cabinet) में कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे। नए चेहरों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह मिलने की संभावना है। हालांकि कई वरिष्ठों को भी जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके। महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही जो सांसद, विधायक बने हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।