बालों से जुड़ी कोई ना कोई समस्या हर किसी को होती रहती है ऐसे में बालों में सिर्फ दही का इस्तेमाल (Use only curd in hair) कर आप सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं आइए जानते हैं…
बालों की सभी समस्याओं के पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज
ठंड और नमी की वजह से बाल बेजान और अधिक झड़ने लगते हैं। ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण बालों की चमक खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में बालों की इन समस्याओं से निपटने के लिए बालों में सिर्फ दही का इस्तेमाल कर हम बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
बालों की सभी समस्याओं के पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज
दही में प्रोटीन, विटामिन B5, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कई अन्य पोषक तत्व (Curd contains protein, vitamin B5, zinc, calcium, magnesium and many other nutrients) पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दही को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और उन्हें मजबूत और घना बनाती है।
बालों की सभी समस्याओं के पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज
यह बालों के रूखेपन को दूर करता है और उन्हें हाइड्रेट रखता है, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों की स्कैल्प को साफ रखता है और रूसी की समस्या को भी कम करता है।
बालों की सभी समस्याओं के पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज
यह बालों के चभ् बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा दही बालों को कंडीशन करने में भी मददगार होता है, इसे बालों पर लगाने से बाल चमकदार और मुलायम हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: गंजेपन से हो रहे परेशान? रोजाना करें ये 6 काम, फिर से आने लगेंगे बाल
बालों की सभी समस्याओं के पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज
दही को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। अब एक कटोरी में दो कप दही लें और इसको अच्छे से बालों में लगा लें। करीब 20-30 मिनट तक इसे बालों में लगाए रहने दें, फिर ठंडे पानी या गुनगुने पानी से बाल धो लें।