in ,

राजस्थान में पेपर लीक पर CM सख्त, CS-DGP स्तर पर होगी मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

CM strict on paper leak in Rajasthan, monitoring will be done at CS-DGP level, helpline number also released

राजस्थान में बीते सालों से लगातार बढ़ रहे पेपर लीक के मामलों पर राज्य सरकार ने सख्ती से निपटने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपरलीक प्रकरण रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई (Strict action to stop paper leak issue and against copying mafia) के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस बारें में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक व नकल जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए परीक्षा से पहले मुख्य सचिव (CS) एवं पुलिस महानिदेशक (DGP) स्तर से जिला कलक्टर (DM) एवं पुलिस अधीक्षक (SP) से सीधा संवाद कर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए गठित उड़नदस्तों के लिए पर्याप्त अधिकारी एवं पुलिस बल जिलों को उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन परीक्षा केन्द्रों और कोचिंग संस्थानों (Examination Centers and Coaching Institutes) के बारे में विभिन्न स्रोतों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। ऐसे परीक्षा केन्द्रों व कोचिंग संस्थानों की संदिग्धता पाए जाने पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्व में जिन अपराधियों का चालान किया गया है, राज्य सरकार द्वारा उन अपराधियों का केस ऑफिसर स्कीम एवं विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से शीघ्र ट्रायल करवाया जाएगा और उन्हें अधिकतम दण्ड दिलवाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुख्ता सूचना तंत्र विकसित किया जाए। आमजन द्वारा इस संबंध में एसआईटी द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर (Helpline number) 9530428258 पर सूचना दी जा सकती है। इस हेल्पलाइन में गोपनीयता रखी जाएगी। इन निर्णयों से नकल संबंधी प्रकरणों में प्रभावी जांच कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़े: 48 घंटे में गोवंश की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, हुए कई चौकाने वालें खुलासे

उल्लेखनीय है कि एसओजी द्वारा हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान व शैक्षणिक मनोविज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों के रूप में बैठने वाले पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव आदि उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jhalawar gang rape incident revealed in 12 hours, both accused turned out to be minors

झालावाड़ गैंगरेप की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, नाबालिग निकले दोनों आरोपी

Curd contains protein, vitamin B5, zinc, calcium, magnesium and many other nutrients.

बालों की सभी समस्याओं से पाना है छुटकारा तो लगाएं सिर्फ यह एक चीज