जयपुर। राजधानी जयपुर में झगड़े के बाद दोस्त ने मंगलवार सुबह 5 बजे कार से एक युवक-युवती को कुचल दिया (A young man and a girl were crushed by a car)। घायल युवक-युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत (Girl dies during treatment) हो गई। घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके की है।
सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से मानसरोवर, जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा (35), श्रेया भारद्वाज(30), झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट(35), नीमच, मध्यप्रदेश निवासी उमा सुथार (25) सुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकली थी। इसके बाद चारों के बीच सड़क पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
मंगेश अरोड़ा और एक युवती कार में बैठ गए। राजकुमार जाट और उमा सुथार पैदल जाने लगे। इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर कार चढ़ा दी। कार की टक्कर से राजकुमार दूर जाकर गिर गया, जबकि उमा के ऊपर से गाड़ी निकल गई। घटना के बाद आरोपी युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान युवती उमा सुथार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजकुमार गंभीर घायल हो गया। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। उमा सुथार, राजकुमार जाट के साथ होटल में गई थी।
राजकुमार जाट ने पुलिस को बताया कि मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे। इसके बाद मंगेश से बहस हो गई। इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाला और हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और गाड़ी चढ़ाने लगा तो वह गाड़ी से टकराकर दूसरी तरफ गिर गया। उमा सुथार गाड़ी की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़े: राजस्थान : 28 दिसंबर से पुराने वाहनों पर लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? जानें क्यों है जरूरी
एसीपी जवाहर सर्किल संजय शर्मा ने बताया कि उमा जयपुर में गुर्जर की थड़ी के पास रहती थी। राजकुमार जयपुर में प्राइवेट जॉब किया करता है। मंगेश की मानसरोवर में कपड़े की शॉप है। श्रेया भारद्वाज की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में टीम जुटी हुई है। उसके घर और संभावित ठिकानों पर टीम दबिश दे रही है।