GOLD SILVER PRICE TODAY: नए साल से पहले सोने चांदी के कीमतों के उतार चढ़ाव का दौर जारी (Fluctuations in gold and silver prices continue) है। यूपी के वाराणसी में सोमवार (25 दिसम्बर) को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई। बाजार खुलने के साथ सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। वहीं चांदी की कीमत में कमी (Decrease in silver price) देखने को मिली है। सोमवार को चांदी 500 रुपये प्रति किलो टूटकर 79000 रुपये प्रति किलो हो गई। बतादें, कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 25 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58350 रुपये हो गई। इसके पहले 23 और 24 दिसम्बर को इसकी कीमत 58100 रुपये थी.वहीं 22 दिसम्बर को इसका भाव 57800 रुपये था। 21 दिसम्बर को भी सोने की यही कीमत थी। वहीं 20 दिसम्बर को सोने का भाव 57550 रुपये था, 19 दिसम्बर को भी सोने की यही कीमत थी, इसके पहले 18 दिसम्बर को इसका भाव 57450 रुपये था। वहीं 17 और 16 दिसम्बर को इसकी कीमत 57900 रुपये थी।
24 कैरेट सोना 280 रुपये महंगा
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने (24 carat 10 grams pure gold) की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 250 रुपये बढ़कर 63640 रुपये हो गई। वहीं 24 दिसम्बर को इसका भाव 63390 रुपये था, वाराणसी के सर्राफा कारोबारी राजेश सिंह ने बताया की दिसम्बर महीने में लगातार सोने चांदी के भाव में कभी उछाल तो कभी नीचे आ रही है, उम्मीद है कि बाजार में कुछ दिनों तक यह ट्रेंड बना रहेगा।
यह भी पढ़े: Dance Plus Pro : कोटा-बूंदी के शाहरुख आज शाम 6 बजे स्टार प्लस पर दिखाएगे अपना जलवा
चांदी 500 रुपये सस्ती
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 500 रुपये टूटकर 79000 रुपये हो गई। इसके पहले 24 और 23 दिसम्बर को इसकी कीमत 79500 रुपये थी। वहीं 22 दिसम्बर को इसका भाव 79200 रुपये था, इसके पहले 21 दिसम्बर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी। वहीं 20 दिसम्बर को इसका भाव 77500 रुपये था। इसके पहले 19 दिसम्बर को इसकी कीमत 78000 रुपये थी। वहीं 18 दिसम्बर को इसका भाव 77700 रुपये था।