in

राजस्थान में कोरोना के 6 नए मामले, एक की मौत, कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी

6 new cases of corona in Rajasthan, one death, advisory issued to collectors

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कोविड-19 का नया वैरिएंट (New variant of Covid-19) सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है, आज प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले (6 new cases of corona in the state) सामने आए हैं।

इसके साथ ही एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत (Death of a Covid positive patient) हो गई है। अभी प्रदेश में कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। राजस्थान में आज कुल 683 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से छह की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई हैं। प्रदेश के अलवर, धौलपुर, जोधपुर में 1-1 और जयपुर में 3 इस तरह कुल – 6 कोविड पॉजिटिव सामने आए है।

प्रदेश में कोविड एक्टिव केस
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, और जोधपुर में 1-1 तथा जयपुर- 3, जैसलमेर- 2, इस तरह कुल 10 एक्टिव केस दर्ज है।

एक कोरोना पॉजिटिव की मौत
राजधानी में आज कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो एसएमएस हॉस्पिटल और एक जेके लोन में कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिनको अलग कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया है। इसके साथ ही कोरोना से दौसा के एक मरीज की मौत हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एडवाजरी जारी कर दी है। एडवाजरी के कहा गया है कि सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब आदि लक्षणों के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। फिलहाल में देश के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोविड के कई मरीज पाए गए हैं। भारत के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 पाया गया है।

यह भी पढ़े: महिलाओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित, संगठित अपराधों पर कसें लगाम, हर स्तर पर भ्रष्टाचार हो समाप्त – मुख्यमंत्री

चिकित्सक के मुताबिक, कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लें। इसके साथ ही जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है। उन लोगों से दूरी बनाकर रखें और मास्क का उपयोग करें। इसके अलावा 20 सैकेंड में साबुन से हाथ धोएं या सेनेटाईजर का इस्तेमाल जरूर करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Safety of women should be ensured, organized crimes should be tightened, corruption should be ended at every level - Chief Minister

महिलाओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित, संगठित अपराधों पर कसें लगाम, हर स्तर पर भ्रष्टाचार हो समाप्त – मुख्यमंत्री

Investigation started on calling Modi as CM in CM Bhajan Lal's oath ceremony, PMO seeks answer

सीएम भजनलाल के शपथ समारोह में मोदी को सीएम बोलने की जांच शुरू, PMO ने मांगा जवाब