जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने ड्रग माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action against drug mafia) को अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर की ज्योति नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर करीब 4 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी (Heroin worth Rs 4 crore caught) है। पुलिस ने 788 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (two smugglers arrested) किया है। शुक्रवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हेरोइन के साथ एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। आरोपी हेरोइन को स्टूडेंट्स और हाई प्रोफाइल लोगों के साथ ही डांस पार्टियों में सप्लाई (Heroin was supplied to students and high profile people as well as in dance parties.) करते थे।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम (CST team of Jaipur Police Commissionerate) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 788 ग्राम हेरोइन और परिवहन के उपयोग में लिया गया दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपियों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रामधन गुर्जर जयपुर के जमवारामगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में सोडाला इलाके में किराए से रह रहा था। आरोपी समय सिंह मीणा दौसा जिले का रहने वाला है, जो कि वर्तमान में ज्योति नगर इलाके में रह रहा था। दोनों आरोपी एसके फाइनेंस खासा कोठी सर्किल पर नौकरी कर रहे थे।
यह भी पढ़े: होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने वापस दिलवाई UIT से व्यापारियों की 11 दुकाने
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मादक पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए आरोपी रामधन के जीजा सूरजमल गुर्जर ने अलवर निवासी जितेंद्र से लाकर दी थी। रामधन का जीजा सूरजमल गुर्जर फर्स्ट ग्रेड टीचर की तैयारी करता है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ हेरोइन को अंबेडकर नगर जयपुर और आसपास कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट और हाई प्रोफाइल लोगों को बेचते थे। हीरोइन को टोकन (पुड़िया) बनाकर बेचते थे। प्रत्येक टोकन को 6000 रुपये में बेचते थे। इसके अलावा होटल, बार, डांस क्लब और फॉर्म हाउसो पर होने वाली डांस पार्टियों में भी सप्लाई करते थे। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।