बूंदी। जिले के दबलाना क्षेत्र के सोरण इलाके के भोपा का झोपड़ा में गुरुवार देर शाम एक पति ने टोपीदार बंदूक से फायर कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी (The husband killed his wife by firing a cap gun)। बंदूक की गोली पत्नी के पेट में लगी। उसे गंभीर हालत में बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि सांवतगढ़ के पास सोरण इलाके के भोपा का झौपड़ा में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी की बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई। बनवारी मीणा और उसकी पत्नी कमलेश के बीच पैसों के लेनदेन की बात को लेकर विवाद (Controversy regarding money transactions) हो गया था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने अपनी ही पत्नी पर घर में रखी टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया।
गोली लगने से पत्नी अचेत होकर नीचे गिर गई। फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ होकर तड़प रही थी। जिसपर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को गंभीर हालत में बूंदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: चाय मिलने मे देरी हुई तो पति ने तलवार से की अपनी पत्नी की हत्या
फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। बंदूक का लाइसेंस है या नहीं इस बात की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।