in

IPLऑक्शन मे ऑक्शनर मल्लिका की गलती से RCB को हुआ बड़ा नुकसान, हुई इतनी चूक!

RCB suffered so much loss due to auctioner Mallika's mistake in IPL auction, a big mistake

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को दुबई मे हुई थी। इस नीलामी मे बतौर ऑक्शनर पहली बार कोई महिला नजर आई है। यह भूमिका मल्लिका सागर ने निभाई है। पर नीलामी करने मे ही उनसे एक बड़ी गलती हो गई है। मल्लिका की एक गलती से रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अपको बता दे कि यह गलती तब हुई जब वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की बोली लग रही थी। अल्जारी के बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी। उन्हें RCB ने 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है।

जोसफ 11.50 करोड़ के साथ IPL मे वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।. उनसे आगे निकोलस पूरन हैं। जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से 16 करोड़ रुपये मिले थे। जोसेफ पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की। उनकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हुई थी। 3 करोड़ रुपये तक बोली पहुंची चेन्नई टीम हट गई थी। मगर लखनऊ सुपर जायंट्स औरRCB की एंट्री हुई थी। इन सभी के बीच बोली लगती रही जो 6.40 करोड़ रुपये तक आकर कुछ देर के लिए रुकी थी। इसी दौरान मल्लिका सेे बड़ी गलती हो गई कि यहां कुछ देर बोली रुकने के बाद एक बार फिर RCB ने पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू किया था। पर यहां मल्लिका को अगली बोली मे 6.60 करोड़ रुपये बोलने थे।

पर उन्होंने 6.80 करोड़ बोल दिए थे। यहा बोली चलती रही जो 11.50 करोड़ पर आकर रुकी। RCB ने जोसेफ को खरीद तो लिया पर 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। पर इस तरह गलतियां इससे पहले भी कई बार देखने को मिली हैं। पिछले ऑक्शन मे ऐसी ही गलती हुई थी। जोसफ इससे पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके है। नीलामी मे ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

वह आईपीएल इतहिास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। स्टार्क को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 24.75 करोड़ रुपये मे खरीदा है। जबकि नीलामी मे इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये मे खरीदा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राजस्थान - प्रसाद बताकर छात्रों को खिलाये पतासे, 15 की तबियत बिगड़ी

राजस्थान – प्रसाद बताकर छात्रों को खिलाये पतासे, 15 की तबियत बिगड़ी

Know who is on top among these home remedies for 5 diseases.

5 बीमारियो के लिए इन घरेलू उपचार मे जाने सबसे ज्यादा कौन है टॉप पर