in ,

अब चोर के हाथो से नही करेगा i Phone काम, Apple ला रहा ऐसा फीचर

Now iPhone will not work in the hands of a thief, Apple is bringing such a feature

यूजर्स के लिए iOS का नया वर्जन ला रहा है. इसमेंStolen Device Protection मिलने जा रही जो आईफोन पर सेकेंडरी सिक्योरिटी लेयर लगाने का काम करेगी। ऐसे म चोर, आईफोन को चोरी करने के बाद आसानी से अनलॉक नही कर पाएंगे। और अगर वह पासकोड से अनलॉक कर भी लेते हैं, तो फोन से जरूरी डेटा चेंज नही कर पाएंगे। आईफोन को चोरी होने से बचाने और जरूरी डेटा को सेफ रखने के लिए अपकमिंग फीचर ओटोमेटिक ऑन हो जाएगा। जैसे हैंडसेट किसी ऐसी लोकेशन पहुंचेगा। जहा आमतौर पर वह नही जाता है तो वे फीचर ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा।

इसके बाद यूजर्स को डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेट करना होगा। ऑथेंटिकेट के लिए पासकोड और फेसआईडी का यूज़ करना होगा। ।Apple ID को चेंज करने के लिए या Factory Reset करने के लिए पासपकोड और Face ID का यूज़ करना पडेगा। नई लोकेशन पर एक बार फेस आथेंटिकेट फेल हो जाता है तो दोबारा फेस ऑथेंटिकेट का ऑप्शन एक घंटे के बाद ओपेन हो जाएगा। Apple के ऑफिसर स्टॉक रैडक्लिफ ने iPhoneकी सिक्योरिटी पर फोकस करते हुए कहा कि उनके डेटा इनक्रिप्शन ने इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट किए। चोर बिना पासकोड के उस फोन का डेटा एक्सेस नही कर पाएगा।

अगर चोरी छिपे पासकोड देख लेता है उसके बाद भी डेटा एक्सेस करना उसके लिए मुश्किल होगा। डिवाइस मे एक एडवांस लेयर होगी। जो डेटा को एक्सेस नही करने देगी। अभी फीचरiOS17.3 के बीटा वर्जन है। आने वाले सप्ताह मे इसे स्टेबल वर्जन मे जारी किया जाएगा।Stolen Device Mode को ऑन करना बहुत आसान है। इसके लिए Face ID and Passcode मे जाना होगा। वहांStolen Device Protection को इनेबल करना पडेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

These 5 diseases can be cured by drinking coconut water every day, know more health benefits

हर रोज नारियल पानी पीने से दूर होती यह 5 बीमारियां, जाने और भी स्वास्थ्य लाभ

Mohammed Shami gave this answer to Pakistani people, I proudly say that I am a Muslim...

मोहम्मद शमी ने दिया पाकिस्तानी लोगो को ऐसा जवाब, गर्व से कहता हूं मुस्लिम हू……………