in

अंजीर के साथ इन ड्राई फ्रूट् को भिगोकर खाने से खून की नही होती कमी, जाने और भी हेल्थ बेनेफिट्स

Eating these dry fruits soaked with figs prevents anemia, know more health benefits

हेल्दी रहने के लिए आप अपनी डाइट मे ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करे। क्योंकि इसमे मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत जरूरी होते है। आज हम आपको दो ऐसे सूखे मेवो के बारे मे बताएगे। जिसे साथ मे भिगोकर खाने से आपके शरीर मे कभी खून की कमी नहीं होगी। आइए जानते है कि इसके पोषक तत्वो और फायदो के बारे मे सर्दी के मौसम मे संतरे को खाना चाहिए। सबसे पहले मुनक्के और अन्जीर दोनो के पोषक तत्वो के बारे मे बता देते है।

इसमे सोडियम, थियामिन, मैग्नीसियम व जिंक पाया जाता है। जबकि अंजीर मे कैल्शियम, कार्ब्स, पॉलीअनसैचुरेटेड फैट, फाइबर के गुण होते है। इसके अलावा विटामिन ए, बी, सी व प्रोटीन भी होते है। पोषक तत्वो से आपको अंदाजा लग गया होगा कि हम इन दोनो को साथ मे भिगोकर खाने के लिए क्यो कह रहे है। इमुनक्का और अंजीर साथ मे खाते है तो आपके शरीर मे खून की कमी कभी नहीं होती है। एनीमिया रोगियो को खासतौर इन दोनो मेवो को खाना चाहिए।

इसमें कैल्शिय की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। ऐसे मे इसको साथ मे खाने से हड्डियां मजबूत होती है। गठिया जैसी बीमारी से शरीर दूर रहता है। ग्लोइंग स्किन के लिए भी इन दोनो को साथ मे खाना चाहिए। इसमे मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को साफ रखने मे मदद करता है। पाचन को सुधारने का काम करता है। जो लोग वेटलॉस करना चाहते हैं उनके लिए तो अंजीर और मुनक्के का कॉम्बिनेशन बेस्ट है। इन दोनो को भिगोकर खाने से तेजी से आपका वजन घटता है। तो आज से आप इनको डाइट का हिस्सा बनाकर इनका सेवन करना शुरू करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After doing 5 films till now, this new actress took the position of Shahrukh Khan, became No. 1 actress

अब तक 5 फिल्म कर इस नई एक्ट्रेस ने ली शाहरुख खान की पोजीशन, बनी No. 1 एक्ट्रेस

Do this if there is a worm in your teeth, know these home remedies for teeth cavity

दांतो मे कीड़ा लगने पर करे यह काम, टीथ कैविटी के लिए जाने यह घरेलू नुस्खे