in

अब तक 5 फिल्म कर इस नई एक्ट्रेस ने ली शाहरुख खान की पोजीशन, बनी No. 1 एक्ट्रेस

After doing 5 films till now, this new actress took the position of Shahrukh Khan, became No. 1 actress

आईएमडीबी रेगुलरली के फैन्स कि पसन्द के अनुसार सबसे पॉपुलर एक्टर की लिस्ट जारी करता है। यह एक तय समय मे किन सेलेब्स को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा शेयर किया गया है। फिलहाल जो लिस्ट जारी है उसमे एक ऐसा नाम जिसने सभी को हैरान कर दिया। जिसने अपने अभी तक करियर मे पांच फिल्मे दी। पॉपुलैरिटी के मामले मे बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट मे एनिमल मे नजर आईं तृप्ति डिमरी पहले नंबर पर है।

एनिमल से पहले चार फिल्मे कर चुकी त्रप्ति ने शाहरुख खान की जगह ली। जो पिछले हफ्ते नंबर 1 नंबर पर थे। एक्ट्रेस ने फिल्म मे सिर्फ 20 मिनट के कैमियो के लिए आने के बावजूद फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को पीछे छोड़ दिया। एनिमल और शाहरुख के सितारो के अलावा लिस्ट मे तृप्ति ने जिन दूसरे नामो को पछाड़ा उनमे दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, प्रभास, सुहाना खान और खुशी कपूर, डायरेक्टर जोया अख्तर और राजकुमार हिरानी, केजीएफ स्टार यश और तापसी पन्नू है।

इस महीने की सबसे बड़ी रिलीज एनिमल के अलावा द आर्चीज, सैम बहादुर, डंकी और सालार है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन मे बनी एनिमल तृप्ति के अलावा बॉबी देओल का कैमियो भी चर्चा मे रहा है। तृप्ति फिल्म मे दुश्मन की जासूस बनकर रणबीर कपूर की जिंदगी मे एंट्री लेती है। पर खुद जाल मे फंस जाती है। बॉबी देओल रणबीर कपूर के दूर के भाई के रोल मे थे। जिनकी दुश्मनी शायद फिल्म के पार्ट-2 मे और आगे बढ़ सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Did you also feel something in the trailer of Dinky, know the specialty of the film Missing

डंकी के ट्रेलर मे आपको भी लगा क्या कुछ मिसिंग, जाने फिल्म की खासियत

Eating these dry fruits soaked with figs prevents anemia, know more health benefits

अंजीर के साथ इन ड्राई फ्रूट् को भिगोकर खाने से खून की नही होती कमी, जाने और भी हेल्थ बेनेफिट्स