in

ICC ने जारी की विश्व कप फाइनल की पिच को लेकर रेटिंग, जाने कैसी थी पिच

ICC released the rating regarding the pitch of the World Cup final, know how the pitch was

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की उस पिच को औसत करार दिया जिस पर 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप का फाइनल खेला गया था। आईसीसी मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मैदान की आउटफील्ड को बहुत अच्छा करार दिया है। जिस पिच पर फाइनल खेला गया था काफी धीमी थी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मे भारत को छह विकेट से हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर मे 240 रन बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर दिया था।

उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेंद पर 137 रन की लाजवाब पारी खेली। भारत लीग चरण मे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद और चेन्नई की जिन पिचों पर खेला था आईसीसी ने उन्हें औसत करार दिया। भारत ने सेमीफाइनल मे वानखेड़े स्टेडियम जिस पिच पर न्यूजीलैंड का सामना किया था, आईसीसी ने उसे ‘अच्छी रेटिंग दी। इस मैच से पहले मे कहा गया था कि भारत ने पिच बदलवा दी थी। यह मैच नई पिच के अलावा पहले इस्तेमाल की गई पिच पर खेला गया था।

आईसीसी ने कोलकाता के ईडन गार्डंस की उस पिच को औसत करार दिया ह।ै जिस पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था. इस कम स्कोर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 49.4 ओवर मे 212 रन पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 47.2 ओवर मे सात विकेट होकर लक्ष्य हासिल किया। आईसीसी के मैच रेफरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ईडन गार्डंस की आउटफील्ड को बहुत अच्छा करार दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Home Minister Amit Shah said in ABVP's program - The chief guest sitting in the pandal today...

ABVP के कार्यक्रम मे बोले गृह मंत्री अमित शाह- पंडाल मे बैठने वाले आज मुख्य अतिथि…….

Chandrashekhar elected president, Narayan vice president, Sanjay secretary and Lathi treasurer of Advocate Council Bundi

अभिभाषक परिषद बूंदी के चंद्रशेखर अध्यक्ष, नारायण उपाध्यक्ष, संजय सचिव व लाठी कोषाध्यक्ष निर्वाचित