बून्दी। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आज 3 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में मतणगना होगी। जिले की सभी 3 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती बूंदी के पीजी कॉलेज में होगी। सुबह 8 से साढ़े 8 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। विधानसभावार 11 टेबल लगाई गई है। हर राउंड 11 ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पहले 5-5 टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार हिंडोली विधानसभा के 26 राउंड, केशोरायपाटन की 27 राउंड और बूंदी विधानसभा के मतों की गणना 29 राउंड में होगी। दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहला घेरा 100 मीटर से शुरू होगा। जो पैदल यात्री के रूप में होगा। इस स्थान पर उम्मीदवारों, काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग में लगाए गए कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित किया जाएगा। दूसरा घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। यहां लगे पुलिसकर्मी सभी अंदर आने वाले लोगों की तलाशी लेंगे। कोई भी निषिद्ध माचिस, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ आदि सामान नहीं ले जा सकेंगे। तीसरा घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर बनाया है।

बूंदी से 22 में राउंड तक हरिमोहन शर्मा को 73000 वोट मिले, भाजपा के अशोक डोगरा को 59000 और निर्दलीय रुपेश शर्मा को 34000 मिले। इस प्रकार कुल 14000 वोटो से की हरिमोहन शर्मा ने बने बढत। हिंडोली से अशोक चांदना 27000 से आगे केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी 15000 मतों से आगे।
बूंदी में 17 राउंड पूरे होने के बाद हरिमोहन शर्मा 9500 मतों से आगे, केशोरायपाटन में सीएल प्रेमी 12884 मतों से आगे, हिंडोली में 11 राउंड के बाद अशोक चांदना 15800 वोटो से आगे।


बूंदी विधानसभा से हरि मोहन शर्मा 5584 मतों आगे, हिंडोली से अशोक चांदना 10600 मतों से आगे, केशोरायपाटन से सीएल प्रेम 6200 मतों से आगे।
बूंदी से हरिमोहन शर्मा को 28,324, बीजेपी के अशोक डोगरा को 24535, रुपेश शर्मा को 14796 मत आठवें राउंड तक प्राप्त हुए इस प्रकार हरिमोहन शर्मा 3789 मतों से आगे है।
बूंदी विधानसभा से हरिमोहन शर्मा 1550 वोटो से आगे, जबकी हिंडोली में अशोक चांदना 7800 वोटो से आगे, वहीँ CL प्रेमी 5200 मतों से आगे।


सीएल प्रेमी 4200 मतों से आगे
पांच राउंड की गिनती के बाद हरिमोहन शर्मा 4883 मतों से आगे
मतगणना के ताजा रूझानों और परिणम के लिए जुड़ें रहिए Citynewsrajasthan.com पर।