in

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी कि पूर्ण बहुमत की सरकार , धारीवाल कोटा उत्तर से जीते

The box of luck will open tomorrow, countdown has started for counting of votes.

जयपुर। राजस्थान के सियासी गलियारों में विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग और एग्जिट पोल्स की चर्चाएं (Discussions about voting and exit polls) थम नहीं रही हैं। सभी पार्टियों के नेताओं की धड़कनों की रफ्तार बढ़ी हुई है। जनता किसे विधानसभा की कुर्सी तक पहुंचाएगी और किसके सर सजेगा राजस्थान का ताज, इसका फैसला कल यानी की 3 दिसंबर को होने वाला है।

चुनावी सरगर्मियों के बीच मतगमना केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। 36 केंद्रों पर 199 उम्मीदवारों का भाग्य खुलेगा (The fate of 199 candidates will be revealed at 36 centres)। कल सुबह 8 बजे से सभी 36 केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू होगी। मतगणना की तैयारियों से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए City News Rajasthan।

10:30 तक बीजेपी 117 और कांग्रेस 67 सीटो पर आगे।

9 बजे तक राजस्थान में कांग्रेस 99 सीटो पर तो बीजेपी 88 सीटो पर आगे।

यह भी पढ़ें: CEOप्रवीण गुप्ता ने विजय जुलूस बैन किया, बोले – सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CEO Praveen Gupta banned the victory procession, said - counting of votes will start from 8 am.

CEOप्रवीण गुप्ता ने विजय जुलूस बैन किया, बोले – सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

बूंदी : जिले के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत