जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को महिला और उसके दो बेटे की हत्या (Murder of woman and her two sons) कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
पुलिस ने बताया कि खटीकों के मोहल्ले में एक घर में घुसकर 23 वर्षीय सुमन बिष्ट और उसके पांच वर्षीय बेटे जिव्यांश व दो वर्षीय हव्यांश की नृशंस हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपेक्स अस्पताल तीनों को पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जयपुरिया अस्पताल में रखवाए हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि सुमन का पति लक्ष्मण बिष्ट अपेक्स सर्कल पर नारियल का पानी पिलाने का ठेला लगाता है। पूछताछ में मृतका के परिजन ने बताया कि घटना के समय लक्ष्मण अपेक्स सर्कल पर था और उसकी मां गीता ने फोन कर सूचना दी। मौका मुआयना और घटना के हालात देखने व वारदात में मृतका और उसके बच्चों की चीख पुकार नहीं निकलने के कारण परिजन व मकान में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ (Questioning tenants) की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज (CCTV camera footage) के आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोटा पुलिस ने सूने मकान से 58 लाख रूपये चोरी का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने करीब एक दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देर रात तक मालवीय नगर थाने पर आला अधिकारी भी संदिग्धों से पूछताछ करने में लगे थे। जिला विशेष टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें हत्यारे की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आगे बढ़ रही। पुलिस फुटेज में हत्यारे के जूते, कपड़े, नकाब और कैप के जरिए भी पहचान करने में जुटी है।