in ,

कोटा पुलिस ने सूने मकान से 58 लाख रूपये चोरी का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

Kota Police reveals theft of Rs 58 lakh from an abandoned house, three thieves arrested

कोटा । जिले के ग्रामीण इलाके के कैथून थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार किया (3 youths accused of theft arrested) है। जिनके पास से चोरी की गई रकम में से 47 लाख रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपी कैथून के रहने वाले हैं।

कैथून थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि 27 नवंबर को तलहटी निवासी शहाबुद्दीन ने चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया था कि उनके कोटा डोरिया साड़ी बनाने व बेचने का काम है। 5-6 महीने पहले उन्होंने साढ़े चार बीघा जमीन 45 लाख रुपए में बेची थी। कोटा डोरियां व्यापार के दस से बारह लाख रूपए थे। जमीन व साड़ियों की कुल रकम 58 लाख रूपए (58 lakh rupees) लोहे की अलमारी में एक बैग के अंदर रखे थे।

सोमवार को पड़ोस में रिश्तेदार के यहां शादी का कार्यक्रम था। शाम 7 बजे करीब पत्नी व तीन बच्चों के साथ घर से 300 मीटर दूर शादी समारोह में गए थे। रात साढ़े दस बजे करीब लौटा तो घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखा रुपयों से भरा नोट का बैग गायब (Bag full of money kept in cupboard missing) था। हार सेट समेत करीब 7 तौला सोने के जेवर व 700 ग्राम चांदी के गहने के अलावा कोटा डोरिया साड़ी में लगने वाली जरी के 15 बंडल भी गायब थे। अज्ञात चोर छत की पिंजरी को तोड़कर घर में घुसे और चोरी करके फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: कोटा UIT इंजीनियर के 3 ठिकानों पर ACB का सर्च, 37 तौला सोना, 1.5Kg चांदी, नगदी व 29 भूखंडों के दस्तावेज मिले

शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना स्थल व कस्बे के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर आरोपी आदिल हुसैन (25) हाल निवासी संजय नगर कैथून, तारीफ हुसैन (23) व अदनान अहमद उर्फ बंगाली (19) निवासी तलहटी मोहल्ला कैथून को पकड़कर पूछताछ की। गहन पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना कबूला कर लिया। उनके पास से 47 लाख की रकम बरामद भी पुलिस ने कर ली है। चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ACB searched at 3 locations of Kota UIT engineer, found 37 kg gold, 1.5 Kg silver, cash and documents of 29 plots.

कोटा UIT इंजीनियर के 3 ठिकानों पर ACB का सर्च, 37 तौला सोना, 1.5Kg चांदी, नगदी व 29 भूखंडों के दस्तावेज मिले

Sensation spread in the area due to triple murder in Jaipur, murder of mother and two children, police engaged in investigation.

जयपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, मां और दो बच्चों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी