बालों का झड़ना (hair fall), उम्र से पहले गंजापन आज के समय में लोगो कि ऐसी समस्या है जिससे अमूमन सभी परेशान ही रहते हैं। बालों के झड़ने (hair fall) की कई सारी वजहें हो सकती है। हालंकि इसका एक कारण बालों पर कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी हो सकता है। वहीं आजकल का लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ता प्रदूषण भी इसका एक बड़ा कारण हो सकते हैं। ऐसे में झड़ते बालों (hair fall) को रोकने, बालों की ग्रोथ बढ़ने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट की तरफ भागते हैं।
लेकिन ऐसे प्रोडक्टस बहुत ही महंगे होते हैं और इसके साथ ही ये कितने फायदेमंद होंगे इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद लें। घरेलू नुस्खों को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यह बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे घर पर आसानी से तैयार किए जाने वाले एक हेयर टॉनिक के बारे में बताएंगे जो आपके बालों की ग्रोथ करने में मदद कर सकते है।
इस हेयर केयर टॉनिक (Hair Care Tonic) को बनाने के लिए आपको करी पत्ते और नीम की पत्तियां (neem leaves) के साथ-साथ लौंग और चाय की पत्ती कि आवश्यक्ता होगी। इस टॉनिक को बनाने के लिए इन दोनों पत्तियों को बराबर मात्रा में लेकर पानी से अच्छे से धोलें। अब इसके बाद एक चम्मच चाय की पत्ती और 3-4 लौंग को पानी में डालकर उबाल लें। अब इस पानी को छानकर कटोरी में निकाल लें। इसके बाद इसमें 4-5 बूंद नारियल का तेल (Coconut Oil) डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। इसे अपने बालों की जड़ों पर लगा लें।
इसके बाद करी पत्ती और नीम की पत्तियों (neem leaves) में फ्रेश एलोवेरा जेल को इसमें डालें। बता दें कि 2-3 पत्तियों के रस को निकालकर इसमें डालें। आप जेल के अलावा छिलके के साथ भी इसे मिला सकते हैं। अब इसमें चाय की पत्ती (Tea leaf) और लौंग वाला पानी डालकर इसको मिक्सी में ब्लेंड कर दें। इसके बाद इसे छन्नी से छानकर इसके रस को निकाल लें।
अब इस हेयर टॉनिक (Hair Tonic) को अपने बालों की जड़ों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आपके बालों का झड़ना (Hair Fall) तो बंद होगा साथ ही हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में भी ये टॉनिक मदद कर सकता है। बता दें कि बेहतर रिजल्ट (Result) के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंड के मौसम में इस हेयर टॉनिक (Hair Tonic) को एक बार भी इस्तेमाल किया जा सकता है।