in

इस टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए स्टार्ट करना पड़ता है स्कूटर; देखे मजेदार विडियो

इस टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए स्टार्ट करना पड़ता है स्कूटर; देखे मजेदार विडियो

Social Media पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनमें कुछ लोगों की स्किल और क्रिएटिविटी को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। वहीं कुछ वीडियो (Video) हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक अनोखे एक्सपेरिमेंट को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि, आखिर एक टॉयलेट सीट के साथ इस गजब की कलाकारी की जरूरत क्या थी।

वीडियो की शुरुआत में एक ऐसा कमोड नजर आता है, जो कि स्कूटर के अगले हिस्से से जुड़ा हुआ है। यकीनन आपने इससे पहले शायद ही ऐसा अनोखा टॉयलेट देखा होगा। इस बात का शुक्र है कि, यह कमोड घर के बाहर नहीं, बल्कि स्कूटर बाथरूम के अंदर ही मौजूद है। इस टॉयलेट की खासियत इसका यूनिक लुक नहीं, बल्कि इसका फ्लश सिस्टम है, जो स्कूटर (Scooter) में रेस देते ही शुरू हो जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Her Gün 1 İnşaat Terimi (@hergun1insaat)

Social Media Instagram पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @hergun1insaat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है। दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 12 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, रोचक शौचालय है। दूसरे यूजर ने लिखा, वाह क्या खोज है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

15 की उम्र में अधेड़ संग प्यार, फिर मिला जानवरों वाला दर्द, खौफनाक मामला

15 की उम्र में अधेड़ संग प्यार, फिर मिला जानवरों वाला दर्द, खौफनाक मामला

नीम की पत्तियों से घर पर बनाये हेयर केयर टॉनिक, एक हफ्ते में लम्बे होंगे बाल

नीम की पत्तियों से घर पर बनाये हेयर केयर टॉनिक, एक हफ्ते में लम्बे होंगे बाल