बूंदी। जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। तीनों सीटों पर 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 12 प्रत्याशी बूंदी सीट से हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी हिडोंली सीट पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर केशोरायपाटन सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। मतदान में 8 लाख 60 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 4 लाख 44 हजार 344 पुरूष मतदाता व 4 लाख 15 हजार 835 महिला मतदाता शामिल है। इसमें बूंदी मे 3 लाख 9 हजार 220, केशोरायपाटन मे 2 लाख 77 हजार 734 तथा हिंडोली में 2 लाख 73 हजार 229 मतदाता वोट करेंगे। इसके लिए केशोरायपाटन 291 हिंडोली मे 283 तथा बूंदी मे 315 मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं।
बूंदी जिले में औसत 76.38 प्रतिशत मतदान हुआ |
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 80.02% मतदान हुआ | केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ | बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 76.00% मतदान हुआ
जिले में 5 बजे तक 70.40 प्रतिशत मतदान
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 74.08 प्रतिशत मतदान हुआ | केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ | बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 69.96 प्रतिशत मतदान हुआ |
बूंदी जिले में 3 बजे तक 57.03 प्रतिशत मतदान
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ | केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 55.49 प्रतिशत मतदान हुआ | बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 55.77प्रतिशत मतदान हुआ |
दोपहर 1:00 बजे तक 41.21 प्रतिशत मतदान
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ | केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 40.03 प्रतिशत मतदान हुआ | बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 40.30प्रतिशत मतदान हुआ |
11 बजे तक जिले में 25.42 प्रतिशत मतदान
केशोरायपाटन विधानसभा में 24.60 प्रतिशत, बूंदी में 24.84 प्रतिशत और हिंडोली में 26.90 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान प्रतिशत सुबह 9:00 बजे तक

बूंदी जिले में सुबह 9:00 बजे तक 10.38 प्रतिशत मतदान हुआ |
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 12.12% मतदान हुआ | केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 10.19 प्रतिशत मतदान हुआ | बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 9% मतदान हुआ |
जिले की तीनों सीटों पर रोचक मुकाबला नजर आ रहा है। बूंदी और हिडोंली सीट सबसे अधिक हॉट बनी हुई है। हिडोंली में मंत्री अशोक चांदना और भाजपा के पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को टक्कर दे रहे हैं।
बूंदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा, भाजपा के अशोक डोगरा और निर्दलीय रुपेश शर्मा के बीच संघर्ष की संभावना बनी हुई है। केशोरायपाटन में कांग्रेस के सीएल प्रेमी बैरवा और भाजपा की चंद्रकांता मेघवाल के बीच सीधा मुकाबला है।

Great Festivals of Democracy- लोकतंत्र के महापर्व में बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने राजकीय महाविद्यालय स्थित पोलिंग पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने सपत्निक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जनता जनार्दन से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी निभाकर लोकतंत्र को मजबूत करें।

जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट मतदान पर निगरानी रखे हुए हैं। सुरक्षा के जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए है। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंदो पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सभी प्रत्याशी समर्थक भी उत्साह से मतदान में भाग ले रहे हैं।

पिछली बार के मुकाबले चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार चुनाव आयोग और प्रशासन ने मिलकर स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए।
