in ,

लोकतंत्र का महापर्व : बूंदी जिले के साढे आठ लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि, उत्साह पूर्वक रवाना हुए मतदान दल

जिले की तीनो विधानसभा में 26 प्रत्याशी मैदान में, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

बून्दी। विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जिले की तीनों विधानसभाओं (All Three Assemblies) में शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 892 मतदान केन्द्रों पर मतदान (Voting took place at 892 polling stations from 7 am to 6 pm.) होगा। जिले मेंआठ लाख साठ हजार एक सो तियासी मतदाता 26 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे (Eight lakh sixty thousand one hundred eighty-three voters in the district will decide the fate of 26 candidates.)। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आम मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार मतदान केन्द्रों को तैयार किया गया है वहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।

26 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे मतदाता
बून्दी जिले में विधानसभा चुनाव के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों से 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें हिण्डोली मे 6, केशोरायपाटनमें 8 एवं बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी है। जिले में 25 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान में 8 लाख 60 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 4 लाख 44 हजार 344 पुरूष मतदाता व 4 लाख 15 हजार 835 महिला मतदाता शामिल है। इसमें बूंदी मे 3 लाख 9 हजार 220, केशोरायपाटन मे 2 लाख 77 हजार 734 तथा हिंडोली में 2 लाख 73 हजार 229 मतदाता वोट करेंगे। इसके लिए केशोरायपाटन 291 हिंडोली मे 283 तथा बूंदी मे 315 मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं। जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

892 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
बून्दी जिले में 892 मतदान केन्द्र बनाए गए है। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र, केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 291 तथा बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 318 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

मतदान समाप्ति के समय शाम 6 बजे तक जो भी मतदाता मतदान केन्द्र में मतदान के लिए कतारबद्व या एकत्र रहेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र के भीतर लेकर समय समाप्ति पर मतदान केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा। मतदान केन्द्रों में मौजूद सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया जाएगा।

जिले के 446 मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकॉस्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि बूंदी जिले के हिन्डोली, केशोरायपाटन व बूंदी विधानसभा क्षेत्र के कुल 892 मतदान केन्द्रों में से 446 मतदान केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग होगी। जिस पार सीधी नजर रहेगी।

उत्साह पूर्वक रवाना हुए मतदान दल
शुक्रवार सुबह सीनियर सैकण्डरी विद्यालय बून्दी में मतदान दल अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दल उत्साह से अपने अपने मतदान केन्द्रों पर रवाना (Polling parties enthusiastically left for their respective polling stations) हुए। इस दौरान कई अधिकारी ईवीएम मशीनों को हाथ में लेकर व कंधों पर बैग उठाकर बसों तक पहूंचे। जहां से बसों में सवार होकर मतदान केन्द्र पर पहुंचे।

दो दर्जन मतदान केंद्र रहेंगे महिलाओं के जिम्मे
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दो दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य महिला कर्मचारियों के जिम्मे सौंपा गया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आठ-आठ महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान का सम्पूर्ण जिम्मा महिला कार्मिकों का होगा। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में पेच की बावड़ी में एक, हिण्डोली बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 व शिवराज नगर में एक, नैनवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडा पोल में 2 व महात्मा गांधी स्कूल में 1 मतदान केंद्र पिंक बूथ के रूप मे महिला कर्मचारियों के जिम्मे होगा। इसी प्रकार के.पाटन में गुडला, हस्तिनापुर, सुमेरगंज मंडी, गरमपुरा लाखेरी, अरनेठा, बालिका कापरेन, लाखेरी शहर व केशोराय पाटन में महिला बूथ बनाए गए है। बून्दी विधान सभा क्षेत्र में बून्दी शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में दो, महात्मा गांधी बाल चंद पाड़ा में तीन, छत्रपुरा संस्कृत स्कूल में दो व महारानी स्कूल में एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसी प्रकार हिण्डोली हायर सेकेंडरी, के.पाटन में महात्मा गांधी लाखेरी तथा बून्दी में महात्मा गांधी रजतगृह में दिव्यांग मतदान कर्मियों के जिम्मे मतदान होगा। महिला मतदान दलों में पुलिस जाप्ते में भी महिलाएं ही होगी। महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से महिला बूथ बनाए गए है, ताकि महिलाएं अधिक संख्या में मतदान में भाग ले सके।

निर्वाचन प्रावधानों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों के 100 मीटर एवं 200 मीटर के दायरे में विशेष हिदायतें निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हैं। प्रावधानों के उल्लंघन पर निर्वाचन प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी। मतदान के दौरान निर्वाचन नियमों के तहत मतदान केन्द्र के एक सौ मीटर के भीतर प्रचार करना निषिद्ध होगा। कोई भी व्यक्ति, जो ऐसा करता है, पुलिस द्वारा वांटर के बिना गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके अलावा मतदान केन्द्र से 200 मीटर के परिक्षेत्र में कोई भी चुनाव अभ्यर्थी अपना चुनाव बूथ नहीं लगा सकेंगे।

अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी रोक
मतदान केन्द्रों में किसी कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों में अधिकृत प्रवेश पत्र के साथ ही प्रवेश किया जा सकेगा। मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति या मतदानकर्मी मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल नहीं ले जा सकेंगे। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी अधिकृत व्यक्तियों द्वारा ही की जा सकेगी, लेकिन इसमें मतदान कंपार्टमेन्ट के दूर से ही चित्र लेना होगा, ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़ें: Ground Report : राजस्थान में सरकार बदलने के सियासी रिवाज पर बात, मगर बदलाव की कोई लहर नहीं

वास्तिवक मतदान से पहले होगा बनावटी मतदान
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत मतदान से पूर्व बनावटी मतदान किया जाएगा। यह मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में होगा। उस समय यदि कोई भी मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो या केवल एक ही मतदान अभिकर्ता उपस्थित हो तो पीठासीन अधिकारी 15 मिनट तक अन्य मतदान अभिकर्ता का इन्तजार करेंगे। इसके बाद मॉकपोल कर लेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Talk on political tradition of changing government in Rajasthan, but no wave of change

Ground Report : राजस्थान में सरकार बदलने के सियासी रिवाज पर बात, मगर बदलाव की कोई लहर नहीं

Voting on 199 seats in Rajasthan, voters will cast their votes from 7 am to 6 pm, CM Gehlot gave a special message to the voters.

राजस्थान में 199 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, CM गहलोत ने दिया मतदाताओं को खास मैसेज