in

चूरू: दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक, शादी की खुशियां मातम में बदली

5 people died in a painful road accident, condition of 4 is critical, happiness of marriage turned into mourning.

चूरू। राजस्थान के चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident in Churu) हुआ है। सरदारशहर के भादासर के पास आमने-सामने दो गाड़ियों की जबरदस्त भिड़त हुई है। इस भयानक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died in road accident) हुई है, जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मृतकों में 4 दुलरासर गांव के निवासी हैं, तो वही एक मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हादसा देर रात हुआ जब कुछ लोग बारात से वापस लोट रहे थे, हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर, 26 नवंबर को इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

मृतक दुलरासर निवासी मदनलाल, नोपाराम, मुरलीधर, भंवरसिंह और एक अन्य शख्स का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की मोर्चरी के सामने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, घायलों का बीकानेर में इलाज चल रहा है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ से बारात से लौटते वक्त यह सड़क हादसा हुआ है। दो गाड़ियों की भिड़ंत में 5 की मौत हो गई थी और 4 घायल हो गए ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Cold starts showing in Rajasthan, chances of rain and hailstorm in these districts on 26th November

राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर, 26 नवंबर को इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

CM Ashok Gehlot shared this video of Sachin Pilot for the first time in 5 years, what is special in it?

CM अशोक गहलोत ने 5 साल में पहली बार शेयर किया सचिन पायलट का ये वीडियों, आखिर क्या है इसमें खास