in

बूंदी Big Accident: तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने से भिड़न्त, हादसे में दो की मौत

Two bike riding youths died on the spot in the accident

बूंदी। कोटा दौसा मेगा हाइवे पर गुरुवार देर शाम लबान कस्बे से भारत माला सड़क के नाले के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने से टक्कर (Head-on collision between high speed car and bike) हो गई और इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत (Two bike riding youths died on the spot in the accident) हो गई। दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो मृतको कि फिलहाल पहचान नही हो पाई है। वहीं कार सवारो का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भाजपा के अशोक डोगरा, कांग्रेस के हरिमोहन और निर्दलिय रूपेश के समर्थन में निकाली रैली, गिर्राज गौतम ने भी लगाया जोर

सूचना पर मौके पर पहुंची देईखेड़ा थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को देईखेड़ा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त व हादसे की जांच में जुट गई है। हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र ने बताया कि मौके पर क्षतिग्रस्त कार में कोई नहीं मिला। कार को जब्त कर जेसीबी की सहायता से देईखेड़ा थाने पहुंचाया है और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। दोनो मृतको की शिनाख्त के बाद शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rally held in support of BJP's Ashok Dogra, Congress's Harimohan and independent Rupesh, Girraj Gautam also stressed

भाजपा के अशोक डोगरा, कांग्रेस के हरिमोहन और निर्दलिय रूपेश के समर्थन में निकाली रैली, गिर्राज गौतम ने भी लगाया जोर

Cold starts showing in Rajasthan, chances of rain and hailstorm in these districts on 26th November

राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर, 26 नवंबर को इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार