बारां। Rajasthan Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को अंता में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा (Finally a public meeting in support of the BJP candidate) को संबोधित किया। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरासिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अंता ने राजस्थान को दो दो मुख्यमंत्री दिए हैं, वहीं, कांग्रेस सरकार हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में इस बार लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से जनता त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस नेता मस्त हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद कांग्रेस की सबसे बड़ी बुराई है। राजस्थान में महिला सुरक्षा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार के मामलों में वृद्धि उदाहरण है कि कांग्रेस सरकार महिला अपराधों के खिलाफ कितनी सक्षम है। कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ बेलगाम है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election- राजस्थान में इस प्रत्याशी और समर्थकों पर फेंका पेट्रोल और आग से कार जलकर नष्ट, चेहरा झुलसा
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में त्यौहार दंगाईयों की भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे दिवाली में घरों की सफाई बारीकी से करते हैं, उसी तरह चुनाव में कांग्रेस की मिलकर सफाई करनी है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के दो करोड़ महिला वोटरों को साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और हर माता कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद जन हित में समीक्षा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा।