कोटा। राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज (Public relations campaign of candidates also intensified) हो गया है। कोटा उत्तर विधानसभा सीट (Kota North Assembly seat) पर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार पूरी दमदारी से जनसंपर्क में जुटे (Congress and BJP candidates engaged in public relations with full vigor) हुए है। कोटा संभाग की कोटा उत्तर सीट पर सभी की निगाहें टिक्की हुई है। एक तरफ राजस्थान सरकार के कद्दावर मंत्री हैं तो वही ओर भाजपा के दबंग नेता के बीच सिधा मुकाबला है। चुनावों को लेकर दोनों प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) को जनसंपर्क के दौरान सरकार के अभियानों और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कोटा में हजारों लोगों को स्वामित्व का हक आवास और भूखंड के पट्टे उपलब्ध करवाने का आभार जनसंपर्क के दौरान लोग जाता रहे हैं और मंत्री धारीवाल का जनसंपर्क के दौरान भव्य स्वागत सम्मान कर जीत की अग्रिम बधाइयां दे रहे हैं। स्टेशन क्षेत्र में मंत्री धारीवाल ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार की गारंटी योजनाओं के साथ कोटा का विकास ही हमारा चुनाव का मुद्दा है कोटा का कोई भी इलाका जन उपयोगी विकास कार्यों से अछूत हमने नहीं छोड़ा जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं जनता आतुर होकर स्वागत सम्मान कर कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का उत्साह के साथ संकेत दे रही है।
माला फाटक से भीमगंज मंडी थाने तक जनसंपर्क में जोरदार स्वागत
कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री शांति धारीवाल का जनसंपर्क स्टेशन क्षेत्र के वार्ड 60 माला फटाक से मंत्री धारीवाल ने शुरू किया। क्षेत्र में मंत्री धारीवाल के पहुंचते ही क्षेत्र वासियों ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया वहीं घरों से बाहर निकलकर लोगों ने फूल मालाएं और साफे पहनाकर मंत्री धारीवाल के विकास के कार्यों की खुले दिल से सराहना की। मंत्री शांति धारीवाल ने भी लोगों से रूबरू होते हुए सरकार की 7 गारंटी योजनाओं के बारे में चर्चा की वहीं क्षेत्र वासियों से सरकार के अभियान के तहत आवासीय एवं भूखंड के पट्टो को लेकर कहा कि ऐसा किसी सरकार ने अब तक अभियान नहीं चलाया शेष बचे हुए लोगों को भी कांग्रेस की सरकार बनते ही जल्द मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा।
प्रहलाद गुंजल का जनसंपर्क के दौरान हुआ जोरदार स्वागत
पूर्व विधायक व भाजपा कोटा उत्तर प्रत्याक्षी प्रहलाद गुंजल (BJP Kota North candidate Prahlad Gunjal) ने कुन्हाड़ी मण्डल क्षेत्र में जनसंपर्क किया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ गुंजल 8 बजे से श्री बालाजी मंदिर, बड़गांव से प्रारंभ वार्ड 01 – गणेश पाल, नयाखेड़ा कावार्ड 29- पार्श्वनाथ मल्टी से प्रारम्भ, नान्ता वार्ड 30- करणी नगर, नान्ता, पत्थर मण्डी, मोहनलाल सुखाडिया योजना तक पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। जनसंपर्क मार्ग में व्यापारियों व स्थानीय निवासियों ने गुंजल का जोरदार स्वागत किया व कई जगहों पर फलों से तोला ।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की सभा में ड्यूटी पर झुंझुनूं जा रहे खींवसर थाने के 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल
गुंजल ने संपर्क के दौरान मातृ शक्ति को आव्हान किया की मंत्री शान्ति धारीवाल ने एक बार नही चार चार बार महिलाओ का अपमान किया इस बार मातृ शक्ति इस अपमान का बदला लेने को आतुर है। उन्होंने कहा की गहलोत जो 7 झूठी गारंटिया दे रहें हे उसके बदले पेपरलीक नही होने की, महिला अत्याचार नहीं होने जैसी गारंटिया देनी चाहिएं। गुंजल ने कहा कि राजस्थान में इस बार परिवर्तन होगा झूठे वादों पर बनी सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता आतुर है अब पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा। इस दौरान भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षदों, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।