ICC World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर फैंस में बहुत उत्साह है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पब्लिक बोल रही है कि इन लड़कों कि फाईनल में बहुत जरूरत है।
ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनो से हराकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी। ऐसे में भारत की लिए फैंस का अनुष्ठान से लेकर यज्ञ आदि करना आम बात हैं। लेकिन, सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ टोटकेबाजों का वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसे देखकर भारतीय टीम के फैंस बोल रहे हैं कि फाइनल मैच में तुम्हारी बहुत जरूरत है भाईयों।
गौरतलब है कि मजेदार क्लिप X हैंडल @GamingChannel11 से पोस्ट किया गया था, जिसे @RVCJ-FB ने दोबारा से शेयर करते हुए लिखा- हमें तुम्हरी जरूरत है भाईयों। इस पोस्ट को अबतक 1 लाख 68 हजार व्यूज और 7.6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। और हां, यूजर्स लगातार इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – काला जादू इंडिया में रियल है। वहीं दूसरे ने कहा कि सही में इंडिया के लिए प्रार्थना करो। अन्य यूजर्स ने कहा कि इन भाईयों की घोर जरूरत है हमें। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
दरअसल इस वायरल वीडियो (Viral Video) में हमें देख सकते हैं कि टीवी पर इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच चल रहा है। न्यूजीलैंड टीम का बल्लेबाज बैटिंग कर रहा है।
जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बॉलिंग कर रहे हैं। वह दौड़ते हुए आते हैं और गेंद फेंकते हैं। बल्लेबाज जोर का शॉट लगाता है। बॉल हवा में चली जाती है। एक बार को लगता है कि गेंद बॉउंड्री के पार हो जाएगी। लेकिन इस सबके बीच मैच देख रहे बंदे हाथ में धूप बत्ती जलाए आउट…आउट…आउट…. चिल्ला रहे होते हैं। फिर क्या… बॉल सीधा भारतीय प्लेयर के हाथ में आ जाती है और बेट्समैन कैच आउट हो जाता है।