in ,

बीजेपी मेगा प्लान- पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह सहित राष्ट्रीय नताओं के दौरे तय

BJP mega plan- visits of national leaders including PM Modi, CM Yogi and Amit Shah scheduled

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार (Rajasthan assembly election campaign) के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तय (Visits of BJP national leaders scheduled) हो गए हैं। बीजेपी ने इन बड़े नेताओं को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है। पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (PM Modi, CM Yogi Adityanath, Union Home Minister Amit Shah, National President JP Nadda) सहित तमाम राष्ट्रीय नेता इस सप्ताह से राजस्थान में डेरा डालेंगे।

बीजेपी का मेगा प्लान
चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के मेगा प्लान (BJP’s mega plan) के तहत पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की बायतु में चुनावी सभा होगी, इसके बाद 18 नवंबर को भरतपुर, नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की सभा प्रस्तावित है। इसके साथ 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में भी पीएम मोदी का रोड शो तय किया जा रहा है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 5 दिन राजस्थान में (UP CM Yogi Adityanath in Rajasthan for 5 days) मोर्चा संभालेंगे, इस दौरान 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा करेंगे। इसके बाद जयपुर, उदयपुर और अलवर में भी सीएम योगी के दौरे बन रहे हैं।

इसी तरह से 14 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर आ रही हैं, इसी दिन 14 नवंबर को केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली सुमेरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह की 16 नवंबर को भीम, देवली, कुभंलगढ़ में सभा होगी। असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का भी 3 दिन का राजस्थान दौरा तय हुआ है। इस दौरान बिस्वा करीब आधा दर्जन सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी 2 दिन का दौरा बन रहा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी चार दिन का दौरा तय हुआ है।

बीजेपी इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव
बीजेपी इस बार गहलोत सरकार के खिलाफ महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों पर चुनावी सभाओं में हमला बोल रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने इन्हीं मुद्दों के जरिए अपनी सभाओं में कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर चुनावी प्रचार की रंगत धीमी, 16 से पकड़ेगा जोर, चलेगा इन नेताओं की सभाओ का दौर

प्रत्याशियों की डिमांड पर दौरे तय
बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के राजस्थान दौरे को लेकर प्रत्याशियों से भी उनकी डिमांड मांग रही है, जिस क्षेत्र में जिस नेता की ज्यादा डिमांड है, वहां पर चुनावी सभा के लिए उस नेता के दौरे तय किए जा रहा हैं। इसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखा जा रहा है। ज्यादातर प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिमांड रख रहे हैं। कुछ जगह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड ज्यादा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Election campaign slows down on Diwali, will gain momentum from 16, round of meetings of these leaders will continue

दिवाली पर चुनावी प्रचार की रंगत धीमी, 16 से पकड़ेगा जोर, चलेगा इन नेताओं की सभाओ का दौर

Profit of Rs 1 lakh every month by investing Rs 10 thousand! Know how the life of a farmer of Farrukhabad changed

10 हजार लगाकर हर महीने 1 लाख का मुनाफा! जानें कैसे बदली फर्रुखाबाद के किसान की जिंदगी