भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के 45वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की (Recorded a big win by defeating Netherlands by 160 runs) है। दीपावली के दिन टीम इंडिया ने फैंस को शानदार गिफ्ट दिया और मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी विकेट हासिल किए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारियों के दम पर 410 रन बनाए (Scored 410 runs on the basis of century innings of Shreyas Iyer and KL Rahul.)।
भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल (Rohit Sharma, Virat Kohli and Shubman Gill for India) ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 250 रन बनाने में सफल हुई। नीदरलैंड्स के लिए तेजा नितामानुरु ने 54 तो साइब्रांड एंगलब्रेट ने 45 रनों का पारी खेली। भारत की इस जीत के साथ ही आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का लीग स्टेज समाप्त हो गया है। अब नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी। यह भारत की विश्व कप की लगातार 9वीं जीत है। भारत ने विश्व कप में कभी लगातार इतने अधिक मुकाबले नहीं जीते थे।
नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स- (250/10, 47.5 ओवर्स)
पहला विकेट- वेस्ले बर्रेसी (4) आउट मोहम्मद सिराज, 5/1
दूसरा विकेट- कॉलिन एकरमैन (35) आउट कुलदीप यादव, 66/2
तीसरा विकेट- मैक्स ओडॉड (30) आउट रवींद्र जडेजा, 72/3
चौथा विकेट- स्कॉट एडवर्ड्स (17) आउट विराट कोहली, 111/4
पांचवां विकेट- बास डी लीडे (12) आउट जसप्रीत बुमराह, 144/5
छठा विकेट- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (45) आउट मोहम्मद सिराज, 172/6
सातवां विकेट- लोगान वैन बीक (16) आउट कुलदीप यादव, 208/7
आठवां विकेट- रोएलोफ वैन डर मर्व (16) आउट रवींद्र जडेजा, 225/8
नौवां विकेट- आर्यन दत्त (5) आउट जसप्रीत बुमराह, 236/9
दसवां विकेट- तेजा निदामानुरु (54) आउट रोहित शर्मा, 250/10
श्रेयस-राहुल ने भारत के लिए जड़े धमाकेदार शतक
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट पर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं, वहीं रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए। श्रेयस ने 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं केएल ने 11 चौके और चार छक्के की मदद से 64 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की पार्टनरशिप की।
भारत की शुरुआत काफी धमाकेदार रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी की थी। गिल ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छक्के लगाए। रोहित की बात करें तो उन्होंने 8 चौके और दो सिक्स की मदद से 54 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली ने भी अपना धाकड़ फॉर्म बरकरार रखते हुए 51 रनों (56 गेंद, 5 चौके और एक सिक्स) की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम का लोग यूं बना रहे मजाक,पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच से पहले फनी देखे वायरल वीडियो
भारत की पारी की हाइलाइट्स- (410/4, 50 ओवर्स)
पहला विकेट- शुभमन गिल (61) आउट पॉल वैन मीकेरेन, 100/1
दूसरा विकेट- रोहित शर्मा (61) आउट बास डी लीडे, 129/2
तीसरा विकेट- विराट कोहली (51) आउट रोएलोफ वैन डर मर्व, 200/3
चौथा विकेट- केएल राहुल (102) आउट बास डी लीडे, 408/4